Home खेल अजित कुमार ने दुबई कार रेस में किया शानदार प्रदर्शन, सेकेंड रनरअप...

अजित कुमार ने दुबई कार रेस में किया शानदार प्रदर्शन, सेकेंड रनरअप बन तिरंगे का बढ़ाया मान, रजनीकांत-माधवन का गर्व से फूला सीना

47
0
Ajit Kumar performed brilliantly in Dubai car race, increased the honor of Tricolor by becoming second runner up

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अजित कुमार ने 13 साल बाद कार रेसिंग में वापसी की है, आपको बता दें कि अजित ने 24H दुबई 2025 एंड्योरेंस रेस में भाग लिया था और रेस में उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया और रेस के बाद भारतीय तिरंगा लहरा कर अपनी और पुरे भारत के जित का जश्न मनाया. इसके बाद साऊथ और बॉलीवुड के मशहूर सितारों ने उनकी खूब सराहना की और बयां किया कि उन्हें अजित पर कितना गर्व है. बता दें कि अजित कुमार ने दुबई में आयोजित प्रतिष्ठित कार रेसिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेकेंड रनरअप का स्थान हासिल किया.भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत और अभिनेता-निर्देशक आर. माधवन ने भी अजित की इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए उन्हें बधाई दी. रजनीकांत ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अजित, तुमने एक बार फिर साबित कर दिया कि जुनून और मेहनत से कुछ भी संभव है. बधाई!” वहीं, माधवन ने कहा, “अजित कुमार न केवल एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि उनके अंदर एक जुझारू स्पोर्ट्समैन भी है. यह उपलब्धि भारत के लिए गर्व की बात है!” रेस के दौरान एक मोड़ पर तेज रफ्तार के कारण उनकी कार लगभग नियंत्रण खो बैठी और उनकी कार पोर्शे से ट्रैक की दीवार से टकरा गई थी, लेकिन उनकी जबरदस्त ड्राइविंग स्किल्स और सूझबूझ ने उन्हें दुर्घटना से बचा लिया. जित X पर अजित कि विडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमे वो जीत की घोषणा होते ही अपनी टीम के साथ कूदते-उछलते हुए नज़र आ रहें है. रेस के बाद अजित कुमार ने कहा, “यह मेरे लिए एक अविस्मरणीय अनुभव था। उस पल ने मुझे सिखाया कि धैर्य और आत्मविश्वास से किसी भी मुश्किल को पार किया जा सकता है. मैं अपने प्रशंसकों, टीम और परिवार का धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!