Home मनोरंजन Abhijeet Sawant का खुलासा: पत्नी से छुपकर करता था डेटिंग, कहा- ‘बेचारी...

Abhijeet Sawant का खुलासा: पत्नी से छुपकर करता था डेटिंग, कहा- ‘बेचारी को पता ही नहीं चला’

58
0
Abhijeet Sawant revealed: He used to date secretly from his wife

गायक अभिजीत सावंत ने लगभग 18 साल पहले शादी की थी। अब सिंगर ने ये खुलासा किया है कि वह अपनी शादी के बाद भी दो-तीन लड़कियों से बात करते थे। उन्होंने यह बात खुद बताते हुए अपनी पत्नी को बेचारी कहा है। आइए जानते हैं, हाल ही में गायक अभिजीत सावंत हिंदी रश के साथ इंटरव्यू में शामिल हुए। बातचीत के दौरान सिंगर ने डेटिंग एप के इस्तेमाल के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘मुझे हमेशा से नई चीजों को जानने की इच्छा रही है। मैं अपने दोस्त के साथ अमेरिका में था और उसने कहा, ‘यह एक नया प है, जो डेटिंग के लिए है’। मैंने उसके बाद अपना अकाउंट बनाया। मैं कभी-कभी बीच में देखता था कि यह क्या है? मैंने उस पर अपना ही नाम रखा था, सब कुछ सही था। पत्नी को इस बारे में नहीं पता था, लेकिन मैंने कुछ किया नहीं, किसी से मिला भी नहीं और कुछ था भी नहीं।’

आगे बातचीत में अभिजीत ने बताया, ‘मुझे बात करने का शौक है और लड़कियों से बहुत गहरी बात होती है। दो-तीन लोग मिल गए, जो बहुत अच्छी तरह से बात करते थे। बाद में ट्विटर पर आ गया फिर मैंने बोला कि ये अच्छा नहीं लगेगा। उस बेचारी (पत्नी) को कुछ भी नहीं पता था कि ये डेटिंग एप क्या होता है। इसके साथ ही उसको ये भी नहीं पता कि मैं उसपे बात भी करता हूं। हालांकि, उसे अब सब पता है और ये बात पूरी तरह से खुल चुकी है।’ इंडियन आइडल से मशहूर सिंगर अभिजीत सावंत ने साल साल 2007 में शिल्पा से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं सोनाली और अमित। अभिजीत और शिल्पा ने ‘नच बलिए’ सीजन 4 में भाग लिया था।

GNSU Admission Open 2025



GNSU Admission Open 2025