Home मनोरंजन India-Pak Tension: सिंगर विशाल मिश्रा का तुर्की को लेकर बड़ा बयान, मचा...

India-Pak Tension: सिंगर विशाल मिश्रा का तुर्की को लेकर बड़ा बयान, मचा हलचल

29
0
India-Pak Tension: Singer Vishal Mishra's big statement on Turkey

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते हुए तनाव के बीच भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने देश की सेना का समर्थन किया। साथ ही पाकिस्तान की नापाक हरकत के लिए उसकी आलोचना भी की। हाल ही में पाकिस्तान ने तुर्की के ड्रोन इस्तेमाल करते हुए भारत पर हमला किया, जिसे भारतीय एयरडिफेंस द्वारा सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया। इस बीच मशहूर सिंगर विशाल मिश्रा ने तुर्की और अजरबैजान के पाकिस्तान को सपोर्ट करने पर प्रतिक्रिया दी। सिंगर ने घोषणा की कि वह अब तुर्की और अजरबैजान में म्यूजिक कॉन्सर्ट नहीं करेंगे। शुक्रवार को सिंगर विशाल मिश्रा ने ट्विटर (एक्स) पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, कभी भी तुर्की और अजरबैजान नहीं जा रहा हूं। कोई फुर्सत नहीं, कोई संगीत कार्यक्रम नहीं! मेरे शब्दों को याद रखना ! कभी नहीं!’ इससे पहले विशाल ने कहा था कि वह इस बात की परवाह नहीं करते कि लोग उन्हें और उनके परिवार को गाली दें।

वह अपने देश के साथ खड़े रहेंगे। इस तनावपूर्ण माहौल के बीच विशाल ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ‘यह मेरे दिमाग में है और ईमानदारी से मुझे समझ में नहीं आता! एक खास वर्ग के लोग सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता क्यों नहीं दिखाते! इस समय हमें बस इतना करना चाहिए कि सशस्त्र बलों का समर्थन करें, देश का समर्थन करें और दुनिया को बताएं कि हम एक हैं। जय हिंद।’ विशाल मिश्रा कई फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं। उन्होंने ‘कबीर सिंह’, ‘सांड की आंख’, ‘नोटबुक’, ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘एनिमल’, ‘आरआरआर’, ‘रुसलान’ और ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ जैसी फिल्मों उन्होंने गीत गाए हैं। उनके चार्टबस्टर गानों में ‘कैसे हुआ’, ‘पहले भी मैं’, ‘नाचो नाचो’, ‘खूबसूरत’, ‘पहला प्यार’ और ‘दिल को छू लेने वाले’ कई गानों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा वह विदेशों में म्यूजिक कॉन्सर्ट भी करते हैं।

GNSU Admission Open 2025





GNSU Admission Open 2025