Home झारखण्ड पश्चिमी सीमा क्षेत्र में बीती रात पाकिस्तान के हमलों , उल्लंघनों को...

पश्चिमी सीमा क्षेत्र में बीती रात पाकिस्तान के हमलों , उल्लंघनों को विफल किया गया-भारतीय सेना

42
0
Pakistan's attacks, violations were foiled last night in western border area

भारतीय सेना ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के सशस्त्र बलों ने 08 और 09 मई की मध्य रात्रि पूरे पश्चिमी सीमा क्षेत्र पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए और नियंत्रण रेखा पर कई जगह संघर्ष विराम के उल्लंघन किया जिनका मुंहतोड़ जवाब देते हुए उन्हें विफल कर दिया गया। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा ‘पाक सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई बार संघर्ष विराम उल्लंघन भी किया।’ सेना ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया तथा संघर्ष विराम के उल्लंघनों का भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया।

बयान में कहा गया है, ‘भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सभी नापाक इरादों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा।’ उल्लेखनीय है कि भारत ने वर्तमान परिप्रेक्ष में पहलाग में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों के बर्बर हमले को संघर्ष भड़काने की कार्रवाई बताते हुए उसके खिलाफ 23 अप्रैल को सिंधु जलसंधि स्थगित करने समेत कई सख्त कदम उठाए हैं। भारत ने पाकिस्तान के हमलों के खिलाफ ऑपरेशन सिन्दूर के तहत नपी तुली और संतुलित कार्रवाई कर रहा है।

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025