भारतीय सेना ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के सशस्त्र बलों ने 08 और 09 मई की मध्य रात्रि पूरे पश्चिमी सीमा क्षेत्र पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए और नियंत्रण रेखा पर कई जगह संघर्ष विराम के उल्लंघन किया जिनका मुंहतोड़ जवाब देते हुए उन्हें विफल कर दिया गया। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा ‘पाक सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई बार संघर्ष विराम उल्लंघन भी किया।’ सेना ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया तथा संघर्ष विराम के उल्लंघनों का भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया।
बयान में कहा गया है, ‘भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सभी नापाक इरादों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा।’ उल्लेखनीय है कि भारत ने वर्तमान परिप्रेक्ष में पहलाग में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों के बर्बर हमले को संघर्ष भड़काने की कार्रवाई बताते हुए उसके खिलाफ 23 अप्रैल को सिंधु जलसंधि स्थगित करने समेत कई सख्त कदम उठाए हैं। भारत ने पाकिस्तान के हमलों के खिलाफ ऑपरेशन सिन्दूर के तहत नपी तुली और संतुलित कार्रवाई कर रहा है।