Home बिहार बिहार: जमीन विवाद में मारपीट से बुजुर्ग की मौत, पुत्र और बहू...

बिहार: जमीन विवाद में मारपीट से बुजुर्ग की मौत, पुत्र और बहू घायल; गांव में तनाव का माहौल

23
0
Bihar: Elderly man dies in land dispute, son and daughter-in-law injured

सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प हुई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि मृतक का पुत्र और दो महिलाएं घायल हैं। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, घटना सलखुआ थाना क्षेत्र के गौरदह पंचायत स्थित कबिया गांव की है। मृतक की पहचान 60 वर्षीय राजेंद्र सादा के रूप में हुई है। उनके बेटे दीपक सदा ने बताया कि गांव के दीपक यादव और जय नारायण यादव से पांच डिसमिल जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जो कोर्ट में लंबित था। गुरुवार को दीपक सदा इस केस के सिलसिले में सहरसा कोर्ट गए थे और शाम को जब वह घर लौटकर नाश्ता कर रहे थे। तभी दीपक यादव, जय नारायण यादव सहित अन्य लोगों ने हमला कर दिया। दीपक सदा ने बताया कि हमलावरों ने चापाकल के हैंडपंप से उनके पिता, उन्हें, उनकी पत्नी और उनके भाई की पत्नी पर हमला कर दिया। इस हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 60 वर्षीय राजेंद्र सदा (इलाज के दौरान मौत), 30 वर्षीय दीपक सदा (मृतक का पुत्र), 20 वर्षीय गुड़िया देवी (परिवार की सदस्य) और 25 वर्षीय रिका देवी (परिवार की सदस्य) शामिल हैं। हमले के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सलखुआ अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद सभी को सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। शुक्रवार को इलाज के दौरान राजेंद्र सादा की मौत हो गई। सलखुआ थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। मृतक के परिजनों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है। वहीं, पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है। इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस कोर्ट से जुड़े दस्तावेजों की जांच भी कर रही है।



GNSU Admission Open 2025