Home राजनिति मालदीव की माली हालत बिगड़ी, क्या श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी स्थिति में...

मालदीव की माली हालत बिगड़ी, क्या श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी स्थिति में फंस जाएगा ये द्वीप राष्ट्र?

25
0
Maldives' financial condition worsens, will this island nation get stuck in a situation like Sri Lanka and Pakistan?

मालदीव एक गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, और स्थिति श्रीलंका तथा पाकिस्तान जैसे देशों के संकटों से मिलती-जुलती होती जा रही है. बढ़ते कर्ज़ के दबाव और राजस्व में कमी की वजह से मालदीव की अर्थव्यवस्था पर संकट गहरा गया है. इस बीच, भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह मालदीव के साथ इस संकट पर लगातार संपर्क बनाए हुए है और द्वीप राष्ट्र की मदद के लिए तैयार है.

भारत ने कहा – लगातार संपर्क में हैं मालदीव के अधिकारियों से

GNSU Admission Open 2025

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक सवाल के जवाब में बताया कि भारत मालदीव के अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में है और उनकी स्थिति पर ध्यान दे रहा है. उन्होंने कहा कि मालदीव सरकार द्वारा किए गए हाल के समझौतों से राजस्व में कमी आने का खतरा बढ़ गया है, जो चिंता का विषय है.

कर्ज संकट की मुश्किलें

मालदीव की स्थिति अब और भी जटिल होती जा रही है, और कर्ज़ के बढ़ते बोझ के कारण देश की माली हालत बिगड़ रही है. इस वित्तीय दबाव के चलते सरकार को बड़े फैसले लेने पड़ रहे हैं, जिनका असर आम जनता की जिंदगी पर भी हो सकता है.

भारत का सहयोग

भारत ने यह स्पष्ट किया कि वह मालदीव को संकट से उबारने के लिए हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है. विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि भारत मालदीव के साथ अपने रिश्तों को मजबूत करने के लिए जरूरी कदम उठाएगा और दोनों देशों के बीच मौजूदा आर्थिक समझौतों पर ध्यान देगा.

मालदीव में बढ़ते आर्थिक संकट और भारत के साथ इसके तंग संबंधों के बीच, यह देखना दिलचस्प होगा कि द्वीपीय देश इस संकट से उबरने के लिए कौन से कदम उठाता है.

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!