Home राज्य जनता की संतुष्टि राज्य सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि: सीएम योगी

जनता की संतुष्टि राज्य सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि: सीएम योगी

24
0
Public satisfaction is a big achievement for the state government

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान गोरखपुर से तीसरी बार चुनाव लड़ने के सवाल के जवाब ने राजनीतिक गलियारों में हलचल ला दिया है। योगी आदित्यनाथ का जवाब के बाद राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से तीसरी बार चुनाव लड़ने के सवाल का जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि – मैं कोशिश नहीं करूंगा, बल्कि हमारी पार्टी कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई भी सदस्य मुख्यमंत्री बन सकता है।
वही योगी आदित्यनाथ के इस जवाब में भाजपा ही नहीं बल्कि अन्य दलों के नेताओं के कान खड़े हो गए हैं। वहीं पिछले 8 सालों के के शासन के दौरान बड़ी उपलब्धि के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में जाकर देखा जा सकता है की कितना बदला हुआ है। कृषि का क्षेत्र हो, युवाओं से जुदा हो, इंफ्रास्ट्रक्चर का हो , इन्वेस्टमेंट का हो, लॉ एंड ऑर्डरका हो, टूरिज्म का हो या फिर विरासत और विकास की बात हो, इसका सबसे अच्छा उदाहरण उत्तर प्रदेश हो सकता है। वही महाकुंभ को मृत्युकुंभ के सवाल का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि मृत्युंजय- महाकुंभ था ना की मृत्युकुंभ. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से हर दिन करीब 50 हजार से 1 लाख भक्त महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने आ रहे हैं। इसलिए जो लोग महाकुंभ को मृत्युकुंभ बता रहें है उनको इस बात की जानकारी होनी चाहिए। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी सरकार के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि उस राज्य की जनता जनार्दन की संतुष्टि है। उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में हमारी सरकार ने पीएम मोदी के प्रेरणादाई नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के समग्र विकास के लिए जो भी रूपरेखा तैयार की है उसमें राज्य की जनता का समर्थन प्राप्त हुआ है और जनता की इस समर्थन को मैं सरकार की उपलब्धि मानता हूं।

GNSU Admission Open 2025