Home झारखण्ड झारखंड में पीएम सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना महोत्सव का आगाज़, मंत्री...

झारखंड में पीएम सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना महोत्सव का आगाज़, मंत्री संजय यादव ने युवाओं को दी स्वरोजगार की सलाह

18
0
PM Micro Fertilizer Industry Upgradation Scheme Festival begins in Jharkhand

झारखंड के हजारीबाग में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस दो दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन राज्य के उद्योग, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री संजय प्रसाद यादव ने किया। उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में छोटे उद्यमियों को सहयोग देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। योजना के तहत व्यक्तिगत स्तर पर 10 लाख रुपये तक का लोन तथा समूह के लिए 1 से 3 करोड़ रुपये तक का लोन उपलब्ध है, जिसमें सरकार सब्सिडी भी प्रदान करती है।

महोत्सव में झारखंड के 12 जिलों के लगभग 80 स्टॉल लगाए गए, जिनमें कई महिला समूह भी शामिल थे। इन उद्यमियों ने योजना का लाभ उठाकर अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय ने महोत्सव को उद्यमियों के लिए उपयोगी बताया। मंत्री संजय प्रसाद यादव ने इस अवसर पर कहा कि सरकार युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी ताकि वे अपने उद्योग शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकें।

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025