Home झारखण्ड कोडरमा में बैंककर्मी की रहस्यमयी मौत, बाथरूम में मिला शव

कोडरमा में बैंककर्मी की रहस्यमयी मौत, बाथरूम में मिला शव

63
0
Mysterious death of a bank employee in Koderma

कोडरमा: झारखंड के कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र से एक दुखद और संदेहास्पद घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक के पास स्थित ‘दादीजी अपार्टमेंट’ के सामने एक मकान में किराये पर रह रहे विकास कुमार का शव उनके बाथरूम से बरामद किया गया। विकास कुमार भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की चंदवारा शाखा में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थे। वह अपने परिवार पत्नी और एक पुत्री  के साथ उक्त मकान में रहते थे। घटना के समय उनकी पत्नी और बेटी घर पर मौजूद नहीं थीं। विकास कुमार का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। बाथरूम में शव मिलने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह मामला आत्महत्या का है, कोई दुर्घटना है, या फिर इसके पीछे किसी आपराधिक साजिश की आशंका है। पुलिस ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारी कहते हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही मौत के कारणों की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

GNSU Admission Open 2025



GNSU Admission Open 2025