Home झारखण्ड झारखंड: कोडरमा में पिकअप और ऑटो की टक्कर, दो मजदूरों की मौत,...

झारखंड: कोडरमा में पिकअप और ऑटो की टक्कर, दो मजदूरों की मौत, सात घायल

35
0
Jharkhand: Pickup and auto collide in Koderma

कोडरमा: झारखंड के कोडरमा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा कोडरमा थाना क्षेत्र के लोकाई स्थित तालाब के पास हुआ। जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप वाहन ने सामने से आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो हवा में उछल गया और जमीन से जा टकराया। ऑटो में सवार सभी लोग मजदूरी के लिए निकले थे।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतकों की पहचान चंदा देवी (37) और मुकेश कुमार (35) के रूप में हुई है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। मौके पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025