Home झारखण्ड झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने दी CBSE छात्रों को शुभकामनाएं, देखें 10वीं...

झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने दी CBSE छात्रों को शुभकामनाएं, देखें 10वीं और 12वीं का प्रदर्शन

35
0
Jharkhand: CM Hemant Soren wishes best wishes to CBSE students

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी है. उन्होंने परीक्षा में असफल होने और अपेक्षा के अनुरूप परिणाम मिलने वाले विद्यार्थियों को निराश नहीं होने और कड़ी मेहनत करने की सलाह दी है. सीएम ने सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधनों को भी बधाई दी. सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर ट्वीट कर कहा, “सीबीएससी 12वीं और 10वीं परीक्षा में सफल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई और जोहार.

परीक्षा में अपेक्षा के अनुरूप जिन्हें परिणाम नहीं मिल पाया वो निराश न हों, कड़ी मेहनत करते रहें. आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो यही कामना करता हूं.आज इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधनों को भी मैं हार्दिक बधाई देता हूं, जोहार करता हूं”. सीबीएसई 10वीं में इस बार 93.66 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. लड़कियों का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा. इस बार लड़कियों का रिजल्ट 95% के आसपास रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 91% रहा. जबकि इस वर्ष 12वीं के परिणाम में 88.39% विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है.

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025