BPSC अभ्यर्थियों के द्वारा हो रहे पर्दर्शन से माहौल दिन पर दिन गरमाता जा रहा है. इसी बिच प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी की ओर से एक पत्र मुख्यमंत्री नितीश कुमार को भेजा गया है, आपको बता दे की इस पत्र में पार्टी ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के मुद्दे को लेकर राज्य सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग की है।” बताते चलें की जनसुराज के अध्यक्ष मनोज कुमार भारती ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर शनिवार को 12 बजे तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो जनसुराज परीक्षार्थियों के साथ आंदोलन का भी हिस्सा बनेगा और सीएम कार्यालय की ओर भी कुछ करेगा. पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी अभ्यर्थियों के, 70वीं बीपीएससी परीक्षा को पूरी तरह से रद्द कर के दोबारा से परीक्षा आयोजन करने की मांग के समर्थन में प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज भी है. प्रशांत किशोर खुद अभियार्थियों के पास जा चुके हैं. “अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पत्र का जवाब कब देते हैं और क्या सरकार अभ्यर्थियों के मुद्दे पर कोई ठोस कदम उठाती है। हम इस मामले पर लगातार नजर बनाए रखेंगे।”