Home झारखण्ड हजारीबाग में दिल दहलाने वाली वारदात, फिल्मी तरीके से की गई हत्या

हजारीबाग में दिल दहलाने वाली वारदात, फिल्मी तरीके से की गई हत्या

41
0
Hazaribagh, murder done in filmy style

हजारीबाग में फिल्मी स्टाइल में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। हजारीबाग में हुए इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्रकाश ठाकुर की हत्या को जिस फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया गया, वह अपराधियों की पेशेवर मानसिकता को दर्शाता है। चेपाकला गांव का निवासी 38 वर्षीय प्रकाश ठाकुर की अपराधियों ने उसके ही घर में घुसकर शुक्रवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी। सिर में तीन गोली लगने के निशान हैं। मृतक प्रकाश ठाकुर पर हत्या सहित आधा दर्जन मामलों में आरोप थे। घटना को बेहद पेशेवर तरीके से अंजाम दिया गया, जिससे लगता है कि अपराधियों ने पूरी योजना बनाई थी। वही घटना को अंजाम देने के पहले गांव के करीब एक दर्जन घरों को उन लोगों ने बाहर से छिटकिनी लगाकर लाक कर दिया था। इससे पहले बिजली भी बंद कर दी थी। घर में अकेले रह रहा प्रकाश ठाकुर हाल ही में जेल से बाहर आया था। वह जिला परिषद अध्यक्ष सुशीला देवी के पति लखन साव पर राइफल से जानलेवा करने के मामले में आरोपित था। हत्या के पीछे पुरानी दुश्मनी या व्यक्तिगत प्रतिशोध हो सकता है। घटना के बाद अपराधी प्रकाश ठाकुर की स्कार्पियो को भी ले गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!