Home राज्य प्रयागराज-मीरजापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल

प्रयागराज-मीरजापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल

48
0
Horrific road accident on Prayagraj-Mirzapur highway: 10 devotees killed

प्रयागराज-मीरजापुर हाईवे पर मेजा थाना क्षेत्र के मनु का पूरा के पास शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दर्दनाक दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए। हादसे के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज आ रहे थे। इसी दौरान मध्य प्रदेश की एक बस, जो संगम स्नान के बाद श्रद्धालुओं को मीरजापुर की ओर ले जा रही थी, सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गई। यह टक्कर मेजा थाना क्षेत्र के मनु का पूरा के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने हुई। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। हादसे के बाद बोलेरो में सवार श्रद्धालुओं के शव वाहन में बुरी तरह फंस गए थे। पुलिस और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत की, लेकिन शवों को बाहर निकालने में कठिनाई हुई। इसके बाद गैस कटर की मदद से शवों को निकाला गया। इस प्रक्रिया में तीन घंटे से अधिक का समय लगा। हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं में से दो की पहचान आधार कार्ड के जरिए हुई। मृतकों में ईश्वरी प्रसाद जायसवाल और सोमनाथ दरीं, निवासी जमनीपाली, कोरबा (छत्तीसगढ़) शामिल हैं। अन्य मृतकों की पहचान की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने जिला प्रशासन को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। इस घटना को लेकर डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि बोलेरो और बस की टक्कर में 10 लोगों की मौत हुई है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!