Home बिहार बिहार में प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की गला रेतकर हत्या, तीन आरोपी...

बिहार में प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की गला रेतकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

55
0
murder

बिहार: मधेपुरा में भर्राही थाना क्षेत्र के हनुमान नगर चौरा में चार महीने पहले एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, युवक की हत्या एक महिला से अफेयर के चलते की गई थी। हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि 14 जुलाई 2024 को भर्राही थाना क्षेत्र के हनुमान नगर चौरा वार्ड-15 निवासी अनिल कुमार के बेटे अंकित कुमार (19) की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के पिता ने भर्राही थाना में कांड दर्ज कराया था। इस कांड के सफल उद्वेदन के लिए एसपी ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। इसमें भर्राही थानाध्यक्ष विजय पासवान, दरोगा राजीव कुमार और अन्य पुलिसकर्मी को शामिल किया गया। तकनीकी साक्ष्य एवं मानवीय सूचना के आधार पर अनुसंधान के क्रम में अप्राथमिकी अभियुक्त महेशुआ वार्ड 14 निवासी मो. मेहरुद्दीन के बेटे मो. इशाद, मो. खलील के बेटे मो. अजीज उर्फ भुल्ला और हनुमान नगर चौरा वार्ड 15 निवासी जामुन मंडल के बेटे शिवनंदन मंडल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। भर्राही थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि अंकित कुमार की हत्या प्रेम-प्रसंग में हुई थी। युवक का शिवनंदन मंडल के पुतोहु से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी बात को लेकर शिवनंदन मंडल ने बदमाशों को पैसे देकर उसकी हत्या कराई थी।