पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा की नई टर्मिनल बिल्डिंग में वाटर हार्वेस्टिंग की पाइप काटकर एक अज्ञात महिला शव (35) बरामद किया गया। पुलिस का कहना है कि महिला अर्द्ध नग्न अवस्था में थी। उसके शरीर पर जख्म के निशान भी पाए गये हैं। घटनास्थल के पास से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया है, जिसकी जाँच की जा रही है। घटना के संबंध में डीएसपी डॉ अन्नू ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा की नई टर्मिनल बिल्डिंग के वाटर हार्वेस्टिंग के पाइप में एक महिला की लाश है। सूचना मिलते ही हवाई अड्डा के थानाध्यक्ष के साथ वह घटनास्थल पर पहुंचे। लाश उस जगह पर फंसी हुई थी कि पाइप को काटकर शव को निकालना पड़ा। फिलहाल शव को पोस्ट मोर्टम के लिए IGIMS भेज दिया गया है। महिला की लाश वर्षा की जल निकासी पाइप के अंदर कैसे गई? इसकी भी जांच की जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद भीड़ का यह भी कहना है कि हो सकता है कि महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या की गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने भी इस बात में सहमती जताई है कि शव जिस स्थिति में बरामद हुआ है, सीसे में दुष्कर्म के बाद हत्या किये जाने से इनकार\ नहीं किया जा सकता है। फिलहाल पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। इसके अलावे मोबाइल को खंगाला जा रहा है।