Home बिहार स्कूल में गड़बड़ियों से ग्रामीण नाराज़, प्रधानाध्यापक पर लगे गंभीर आरोप

स्कूल में गड़बड़ियों से ग्रामीण नाराज़, प्रधानाध्यापक पर लगे गंभीर आरोप

60
0
Villagers angry over irregularities in school

बेतिया: पश्चिमी चंपारण जिले के मैनाटाड़ प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय खम्हियां में प्रधानाध्यापक अनिकेत कुमार द्वारा बरती जा रही गंभीर अनियमितताओं को लेकर ग्रामीण और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बुधवार को मुखर हुए। विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्था और मनमानी के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया। विद्यालय पहुंचते ही ग्रामीणों ने देखा कि प्रधानाध्यापक अनिकेत कुमार ने आंगनबाड़ी का एक भवन विगत कई वर्षों से अपने कब्जे में कर रखा है, जिसका उपयोग वे रात्रि निवास के लिए करते हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आनंद मिश्रा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि जब प्रधानाध्यापक विद्यालय परिसर में ही रात में रहते हैं, तो उन्हें सरकार द्वारा प्रदत्त आवास भत्ता उठाने का कोई अधिकार नहीं है। यह सरकारी धन का दुरुपयोग है और इसकी गहन जांच होनी चाहिए। अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों के विद्यालय पहुंचते ही बच्चों ने प्रधानाध्यापक की अनियमितताओं की झड़ी लगा दी। छात्रा अनिशा कुमारी, खुशबू कुमारी, रविता कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रिंस कुमार और सलोनी कुमारी सहित कई छात्रों ने बताया कि विद्यालय में मिड-डे मील (एमडीएम) सही ढंग से नहीं बनता है। अक्सर खाने में कीड़े मिल जाते हैं, जिससे उन्हें खाना छोड़ना पड़ता है। छात्रों ने यह भी बताया कि उन्हें घर से प्लेट लाकर खाना पड़ता है। जिन छात्रों के अभिभावक प्लेट खरीदने के लिए पैसे नहीं देते, वे बिना खाना खाए ही रह जाते हैं।

छात्रों ने एक हृदयविदारक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि एक छात्रा चांदी की प्लेट लेकर आई थी, तब तो उसने खाना खा लिया, लेकिन दूसरे दिन प्लेट न होने पर उसे भूखे ही घर वापस जाना पड़ा। छात्रों ने बताया कि विद्यालय में तीन चापाकल हैं, जिनमें से प्रतिदिन दो चापाकलों का हैंडल निकाल लिया जाता है। जो एक चापाकल बचा है, वह भी बहुत मुश्किल से चलता है, जिससे छात्रों को पानी पीने के लिए विद्यालय के बाहर जाना पड़ता है। यह स्वच्छ पेयजल के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है। अध्यक्ष आनंद मिश्रा ने एक और गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि विगत एक साल में शिक्षा समिति सदस्य की बैठक में उनकी हाजिरी फर्जी तरीके से बनाई गई है, जबकि वे उस बैठक में उपस्थित ही नहीं थे। अध्यक्ष सह ग्रामीण आनंद मिश्रा, सुकुल साह, राजेश पटेल, प्रवेश साह और कन्हैया पटेल सहित अन्य ने स्पष्ट रूप से कहा कि विद्यालय में काफी अनियमितता बरती जाती है और एमडीएम में बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है। अध्यक्ष आनंद मिश्रा ने तत्काल इन सभी अनियमितताओं की जानकारी शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को दी। जानकारी मिलते ही एमडीएम प्रभारी जाहिद इकबाल तत्काल विद्यालय पहुंचे। उन्होंने एक-एक करके छात्र-छात्राओं से बात की और सभी अनियमितताओं को कलमबद्ध किया।

GNSU Admission Open 2025

एमडीएम प्रभारी जाहिद इकबाल ने बताया कि विद्यालय की जांच की गई है और अनियमितता पाई गई है। इसकी रिपोर्ट उसी समय उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। बीसीओ सह बीईओ नीरज कुमार ने भी मामले की जानकारी मिलने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लगाए गए सभी तथ्यों की जांच की जाएगी और यदि वे सही पाए जाते हैं, तो कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा जाएगा। वहीं, सीडीपीओ पुष्पा कुमारी ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने बताया कि केंद्र संख्या 111 की सेविका द्वारा प्रधानाध्यापक अनिकेत के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के भवन में विगत कई वर्षों से अवैध कब्जा करने की सूचना देने के बावजूद भवन खाली न होना एक गंभीर विषय है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह अपने स्तर से इस मामले को देखेंगी और आवश्यक कार्रवाई करेंगी। इस पूरे प्रकरण ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय खमिहा में व्याप्त भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन को उजागर कर दिया है। ग्रामीणों और छात्रों की शिकायतों के बाद अब प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद है, ताकि विद्यालय में शिक्षा का माहौल बेहतर हो सके और छात्रों को उनके मूलभूत अधिकार मिल सकें।






GNSU Admission Open 2025