मधुबनी जिले के लौकहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मझौरा कबीर चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-227 पर शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन और बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चश्मदीदों और स्थानीय लोगों के अनुसार, पिकअप वाहन अत्यधिक तेज रफ्तार में था और बाइक को इतनी जोर से टक्कर मारी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइक पर सवार दो युवक धर्मेंद्र यादव (25) और लक्ष्मण यादव (28) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक विवेक कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने लौकहा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विवेक को लौकहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। तीनों मृतक बलनपट्टी गांव के रहने वाले थे और वे राम लखन यादव, इंदल यादव और बतहू यादव के बेटे बताए जा रहे हैं। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है और चालक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। हालांकि अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। घटना की सूचना जैसे ही बलनपट्टी गांव पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। तीन युवा बेटों की एक साथ मौत से गांव का हर व्यक्ति स्तब्ध है। घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने बताया कि एनएच-227 पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही ने आमजन का जीना दूभर कर दिया है। यह पहली बार नहीं है जब इस मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ हो। ग्रामीणों ने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर लगाने और ट्रैफिक की सख्ती से निगरानी करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं रोकी जा सकें।