इंद्रपुरी थाना कांड संख्या 71/2024 के तहत टोटो ई-रिक्शा चोरी के मामले में पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए चोरी की गई रिक्शा को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना 4 दिसंबर 2024 को हुई थी, जब वादी मोहम्मद जाकिर हुसैन, निवासी मथुरी, थाना डालमियानगर, जिला रोहतास, डिहरी तारबंगला चौक से टोटो ई-रिक्शा में सवार होकर ग्राम भटौली जा रहे थे। घटना के अनुसार, रास्ते में इंद्रपुरी थाना अंतर्गत घनी बिगहा काली मंदिर के पास सोन नहर किनारे, रिक्शा पर सवार एक व्यक्ति ने चालक को नशीला पदार्थ मिलाकर लिट्टी खिला दी। नशे के प्रभाव में चालक बेहोश हो गया, और आरोपी टोटो ई-रिक्शा को लेकर फरार हो गया। होश में आने पर वादी ने इंद्रपुरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डिहरी-01 के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टेक्निकल इनपुट और मैनुअल जांच के आधार पर पुलिस ने 7 दिसंबर 2024 की रात चोरी किये गए ई-रिक्शा को देव थाना क्षेत्र, औरंगाबाद जिला से बरामद कर लिया। पुलिस ने इस कांड में अप्राथमिकी अभियुक्त सोनू कुमार 29 वर्ष, निवासी धनटोलिया मोहल्ला, वार्ड संख्या 26, थाना डिहरी नगर, जिला रोहतास से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई ई-रिक्शा भी बरामद किया गया। इस कार्रवाई से पुलिस ने अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है और क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ाई है।