सासाराम। नगर थाना की पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब की बिक्री करते हुए शहर के दो अलग अलग क्षेत्रों से शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। नगर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बौलिया के चूना भट्टा निवासी इंदल सोनकर के 28 वर्षीय पुत्र अजय सोनकर को उसके घर से 11 डब्बा प्रत्येक 500 ग्राम कुल 5.5 लीटर किंगफिशर बियर के साथ गिरफ्तार किया है। वही धर्मशाला रोड स्थित एक झोपडी से देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में नयकागांव निवासी राम सरुप डोम के 30 वर्षीय पुत्र उपेंद्र डोम एवं डलेलगंज निवासी स्वर्गीय ब्रिज राम के 19 वर्षीय पुत्र सुनिल कुमार शामिल है। उपेंद्र डोम के झोपड़ी नुमा घर से 9 डब्बा प्रत्येक डब्बा 2 लिटर कुल 18 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। वही पुलिस द्वारा तीनों लोगों को गिरफ्तार कर प्राथमिकि दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।