Home बिहार महिला दिख रही थी वीआईपी, उससे बदनाम था सोसाइटी साथ ले जा...

महिला दिख रही थी वीआईपी, उससे बदनाम था सोसाइटी साथ ले जा रही अटैची खुली तो मिले 55 बोतल शराब

71
0
Liquor smuggling under the guise of VIP woman: Police shocked as soon as the briefcase was opened

बिहार में लागू शराबबंदी कानून के बावजूद शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर पुलिस की नजरों से बचने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला शेखपुरा जिले से सामने आया, जहां एक महिला ने खुद को वीआईपी दिखाकर शराब की तस्करी करने का अनोखा तरीका अपनाया। शेखपुरा जिले के उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि किउल-गया रेलखंड पर स्थित शेखपुरा जंक्शन पर एक महिला ईएमयू ट्रेन से अटैची में भारी मात्रा में शराब लेकर आ रही है। सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस ने स्टेशन पर निगरानी शुरू की। इसी दौरान एक महिला, जो वीआईपी की तरह लग रही थी और हाथ में एक बड़ी अटैची लिए हुए थी, पुलिस की नजरों में आई। हालांकि, पुलिस को डर था कि अगर उनकी शंका गलत निकली तो सार्वजनिक रूप से उन्हें शर्मिंदा होना पड़ेगा।महिला की हरकतों पर शक बढ़ने पर महिला पुलिसकर्मियों की मदद से उसे रोककर अटैची खोलने को कहा गया। इस पर महिला भड़क गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। शेखपुरा जंक्शन पर शोर सुनकर वहां लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बावजूद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए महिला का अटैची खुलवाया। जब अटैची खोली गई, तो उसमें छिपाकर रखी गई 57 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। यह देखकर पुलिस और वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। पूछताछ में महिला ने अपना नाम खुशबू कुमारी बताया, जो शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना अंतर्गत ढकनियाँ पोखर निवासी अनोज प्रसाद की पत्नी है। महिला ने स्वीकार किया कि वह शराब पश्चिम बंगाल से लाती थी और महिला होने के कारण उस पर कोई शक नहीं करता था। उत्पाद अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि खुशबू कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, और उसके पति के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। यह घटना इस बात का उदाहरण है कि शराब तस्कर कानून से बचने के लिए कितने अनोखे तरीके अपनाते हैं। एक वीआईपी महिला का रूप धारण करना और ट्रेन से शराब की तस्करी करना उनकी चालाकी को दिखाता है। लेकिन उत्पाद पुलिस की सतर्कता ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया।