Home बिहार सहायक उर्दू अनुवादकों का पद दोगुना बढ़कर हुआ 3306, खाली पद पर...

सहायक उर्दू अनुवादकों का पद दोगुना बढ़कर हुआ 3306, खाली पद पर शीघ्र होगी बहाली : नीतीश

25
0
The number of assistant Urdu translators has doubled to 3306

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि राज्य में सहायक उर्दू अनुवादकों के पद को दोगुना बढ़ाकर 3306 कर दिया गया है और रिक्त पड़े पदों पर शीघ्र बहाली की जाएगी।
श्री कुमार ने शनिवार को यहां मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद‘ में आयोजित कार्यक्रम में 715 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2005 से पहले सहायक उर्दू अनुवादकों के मात्र 449 पद थे, जो जरूरत के हिसाब से काफी कम थे। वर्ष 2018 में 1204 नये पद स्वीकृत किये गये और सहायक उर्दू अनुवादकों की संख्या को बढ़ाकर 1,653 कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इसी के तहत आज 715 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है तथा शेष पदों पर बहाली की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “अब हमने तय कर दिया कि सहायक उर्दू अनुवादकों के पदों को बढ़ाकर दो गुना कर दिया जाय। इससे सहायक उर्दू अनुवादकों की संख्या बढ़कर 3306 हो जायेगी। जो सहायक उर्दू अनुवादकों की वर्ष 2005 से पहले की संख्या के सात गुना से भी अधिक हो जायेगी। हमने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि खाली पदों एवं नये पदों पर तेजी से बहाली की जाए।” श्री कुमार ने कहा कि आज बहुत खुशी की बात है कि 715 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। इनमें से 50 सहायक उर्दू अनुवादकों को यहां से नियुक्ति-पत्र दिया जा रहा है, शेष युवाओं को आज ही सभी जिलों में नियुक्ति-पत्र वितरित किया जा रहा है। उन्होंने सभी नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को बधाई दी।

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025