Home बिहार अखिल भारतीय किसान महासभा के नेताओं ने पीएम से किया मांग

अखिल भारतीय किसान महासभा के नेताओं ने पीएम से किया मांग

135
0
The leaders of All India Kisan Mahasabha made a demand to the PM

सासाराम। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोहतास आगमन को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के कई नेताओं ने आज सासाराम के कुशवाहा भवन में अपनी मांगों को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया। अखिल भारतीय किसान महासभा एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के महासचिव व काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन रोहतास जिले के बिक्रमगंज में प्रस्तावित है इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान महासभा एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले ) उनके समक्ष किसने की जमीनी समस्याओं एवं जायज मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद करेगी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने वर्ष 2016 में यह वादा किया था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी परंतु वर्ष 2025 तक आते-आते यह वादा अधूरा ही रह गया, बल्कि असफल भी प्रतीत दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि आज किसान महंगाई, लागत में बढ़ोतरी, समर्थन मूल्य की अनुपलब्धता, और भूमि अधिग्रहण की मनमानी प्रक्रिया से त्रस्त है। ऊपर से खेती को कॉर्पोरेट के हवाले करने की नीति ने उनकी स्थिति और बद्दतर बना दिया है।
वही प्रेस वार्ता में मौजूद आरा सांसद सुदामा प्रसाद में बताया कि हम लोग अपनी कई मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष रखेंगे।

उन्होंने कहा कि रोहतास ही नहीं शाहाबाद क्षेत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उपेक्षित किया जा रहा है, जबकि इस पर ध्यान दिया जाए तो यह राज्य का वह हिस्सा बन जाएगा जहां किसानों की सबसे बेहतर स्थिति हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इंद्रपुरी जलाशय का शीघ्र निर्माण, सोन नहर प्रणाली का आधुनिकरण किया जाए एवं टेल पॉइंट तक वर्ष भर पानी की गारंटी दी जाए। साथ ही साथ दुर्गावती सिंचाई परियोजना मलई बराज, उत्तर कोयल नहर एवं कूटकू डैम में फाटक निर्माण कार्य पूरा किया जाए। इसके अलावा डालमियानगर में प्रस्तावित रेल कारखाना को निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए। वही प्रेस वार्ता में मौजूद काराकाट के विधायक अरुण सिंह ने कहा कि भारत माला सड़क परियोजना एवं ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे हेतु भूमि अधिग्रहण 2013 के कानून के अनुरूप हो जिसमें बाजार मूल्य का चार गुना मुआवजा सुनिश्चित हो। साथ ही साथ जबरन अधिग्रहण पर रोक लगाई जाए। कृषि कार्य हेतु मुफ्त बिजली प्रदान की जाए एवं थोपे गए स्मार्ट मीटर को तत्काल हटाया जाए। इसके अलावा राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति को रद्द जाए। सभी फसलों के लिए सी 2 प्लस 50% आधारित एमएसपी सुनिश्चित किया जाए। साथ ही साथ औरंगाबाद बिहटा रेल लाइन का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए, एवं डेहरी बलिया भाया नासरीगंज डुमरांव रेल लाइन का निर्माण किया जाए। मौके शशिरंजन कुमार मौजूद रहें।

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025