Home बिहार बर्बरता की हद: बिहार में पुलिस की पूछताछ बनी यातना, आंखों में...

बर्बरता की हद: बिहार में पुलिस की पूछताछ बनी यातना, आंखों में तीली और तेजाब का कहर

8
0
The height of barbarism

 बिहार की एक जेल में कुछ पुलिसवाले जेल में बंद कैदियों को गुस्से में मारते-पीटते हैं। इसके बाद उनकी आंखों को पेचकस और धारदार औजारों से फोड़ देते हैं। एक पुलिसकर्मी पुलिस जीप से एसिड लेकर आता है और जिनकी आंखें फोड़ी गई, उनकी आंखों में ही तेजाब डाल देता है। ये लाइनें पढ़कर आप कहेंगे कि यह तो 2003 में आई फिल्म गंगाजल के दृश्य हैं। ये सबकुछ 1979-80 में भागलपुर में असल में हुआ था। फिल्मी कहानी में तो घटना के शिकार सिर्फ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग दिखाए गए थे, असल दास्तां में पुलिस की बर्बरता के शिकार सिर्फ बड़े अपराधी नहीं, बल्कि छोटे-मोटे जुर्म के आरोपी भी बने थे। इस पूरे कांड को भागलपुर अंखफोड़वा कांड कहते हैं। आखिर भागलपुर अंखफोड़वा कांड क्या था? इसको कैसे अंजाम दिया गया? अंखफोड़वा कांड दुनिया के सामने कैसे आया? इसके जिम्मेदारों का क्या हुआ? अदालतों में इस मामले का क्या हुआ? 1970 के दशक के अंत तक बिहार का भागलपुर जिला अपराध से बुरी तरह प्रभावित था। पुलिस को अपराधियों पर लगाम लगाने में खासी मुश्किलें आ रही थीं। ऐसे में पुलिस महकमे में कैदियों को ऐसी सजा देने की सुगबुगाहट उठने लगी, जिससे कि अपराधियों के मन में कानून का खौफ व्याप्त हो जाए। इसी दौरान आरोपियों की आंखें फोड़ने का सिलसिला शुरू हुआ। आर्थर बॉनर की किताब- अवर्टिंग द एपोकैलिप्स: सोशल मूवमेंट्स इन इंडिया टुडे के 28वें अध्याय बिहार: ब्लाइंडिंग्स एंड मसैकर भागलपुर अंखफोड़वा कांड पर आधारित है। इसी अध्याय में लिखा गया है- “5 जुलाई 1980 की रात को भागलपुर पुलिस को अनिल यादव नाम के एक शख्स की जानकारी मिली, जो कि हत्या और चोरी के मामले में वॉन्टेड था। पुलिस को पता चला कि वह पास के ही गांव में एक शादी में शामिल होने आ सकता है। पुलिस ने चुस्ती दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और सबूर पुलिस स्टेशन लाए। पुलिस के मुताबिक, अनिल ने अपने ऊपर लगे आरोप कबूल लिए। थाने में थाना इंचार्ज मोहम्मद वसीमुद्दीन ने अपने लोगों को अनिल यादव के हाथ-पैर बांधने का आदेश दिया।

इसके बाद वसीमुद्दीन ने एक लोहे के नुकीले हथियार से उसकी आंखों पर वार कर दिए। वसीमुद्दीन ने आरोपी की आंखों में तेजाब डालकर यह सुनिश्चित किया कि उसको कुछ भी न दिखे और वो पूरी तरह अंधा हो जाए। इस घटना को सब-इंस्पेक्टर बिंदा प्रसाद और भागलपुर सदर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर मनकेश्वर सिंह के सामने अंजाम दिया गया।” सबूर थाने लाए गए नौ लोगों में से दो आरोपियों- शंकर टंटी और अनिरुद्ध टंटी को पुलिस शंकर के घर लेकर गई। हालांकि, जब पुलिस को खोजबीन के दौरान कुछ नहीं मिला तो पुलिसवालों ने शंकर से 500 रुपये रिश्वत के तौर पर देने की मांग की। पुलिसकर्मियों ने धमकी दी कि अगर ऐसा नहीं होता तो उसे अंधा कर दिया जाएगा। शंकर के पास पैसे नहीं थे, लेकिन अनिरुद्ध की पत्नी ने किसी तरह 150 रुपये का जुगाड़ कर लिया। इसके बाद शंकर और अनिरुद्ध को सबूर स्टेशन वापस लाया गया, जहां पैसा न देने के लिए शंकर की आंखें नुकीले हथियार के जरिए फोड़ दीं गईं। बिंदा प्रसाद ने उसकी आंखों में तेजाब डाल दिया। इसके बाद अंधे किए गए दो लोगों को गिरफ्तार किए गए बाकी आरोपियों के साथ चोरी की साजिश रचने के आरोप में भागलपुर की सेंट्रल जेल में भेज दिया गया। एक और घटना का जिक्र करते हुए आर्थर बॉनर लिखते हैं, “24 जुलाई 1980 को नौ लोगों को चोरी की साजिश रचने के आरोपों में सबूर पुलिस थाने लाया गया। दो दिन बाद इनमें से एक व्यक्ति लखी महतो को एक अलग कमरे में ले जाया गया और लाठियों से पीटा गया। अगली सुबह उसे हाथ-पैर बांधकर बाहर डाल दिया गया और एक बार फिर मोहम्मद वसीमुद्दीन ने उसकी आंख फोड़ दी। इस बार वसीमुद्दीन के साथ भागलपुर सदर थाने के इंस्पेक्टर मनकेश्वर सिंह भी थे, जिन्होंने नुकीले हथियार से पहले लखी की आंखें फोड़ीं। सब इंस्पेक्टर बिंदा प्रसाद ने बाद में लखी की आंखों में तेजाब डाल दिया।  

GNSU Admission Open 2025

ऊपर बताई गई घटनाएं  सिर्फ कुछ उदाहरण हैं। इस मामले की जब सच्चाई सामने आई तो पता चला कि ऐसे 30 से ज्यादा लोग तो सिर्फ भागलपुर सेंट्रल जेल में ही अंधे किए जा चुके थे। पुलिस ने इस क्रूर अभियान को ‘ऑपरेशन गंगाजल’ नाम दिया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पत्रकार रहे अरुण शौरी अपनी किताब- द कमिश्नर फॉर लॉस्ट कॉजेज  में लिखते हैं, “इस पूरे मामले का खुलासा इंडियन एक्सप्रेस के बिहार ब्यूरो के पत्रकार अरुण सिन्हा ने किया। नवंबर 1980 में सिन्हा को जानकारी मिली कि भागलपुर सेंट्रल जेल में कुछ कैदियों की पुलिसवालों और आम लोगों ने आंखें फोड़ दी हैं। उन्होंने जब इस मामले में आईजी (जेल) से पूछा तो उन्होंने सवालों पर ध्यान ही नहीं दिया। इसके बाद वो भागलपुर निकल गए। भागलपुर में जेल सुपरिटेंडेंट बच्चू लाल दास ने उन्हें बताया कि भागलपुर के अलग-अलग थानों में आरोपियों की आंखें फोड़ी गईं और उनमें तेजाब डाला गया। दास ने इससे जुड़े कई दस्तावेज और तस्वीरें भी मुहैया कराईं। दास ने कई पीड़ितों से भी उन्हें मिलवाया। यही बच्चू लाल दास बाद में इस पुलिसिया क्रूरता के खिलाफ कोर्ट भी गए। दूसरी ओर भागलपुर के पुलिस स्टेशनों के पुलिसकर्मियों का कहना था कि आरोपियों को ग्रामीणों की ‘भीड़’ ने अंधा किया है। आरोपी पुलिस स्टेशन लाए जाने से पहले ही अंधे किए जा चुके थे। हालांकि, पुलिसकर्मियों की ओर से कहा गया कि जो घटनाएं हुईं, वह हत्यारों, चोरों और दुष्कर्मियों के साथ हुईं, इसलिए उनके लिए आंसू बहाने का कोई मतलब नहीं है।  

भागलपुर अंखफोड़वा कांड की रिपोर्ट अखबार में प्रकाशित होते ही बिहार में हड़कंप मच गया। 22 नवंबर 1980 को अखबार में पीड़ितों की तस्वीरों के साथ घटना पर उन लोगों के बयान भी छपे, जो इस मामले से कहीं न कहीं जुड़े रहे। लेख का शीर्षक था- ‘आइज पंक्चर्ड ट्वाइस टू एनश्योर ब्लाइंडनेस’। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के बाद जो फैसले सुनाए, उनसे पता चलता है कि आरोपियों को नुकीले हथियार (साइकिल की तीली, सूजा और नाई द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाले नेल कटर जैसे हथियार) से पहले अंधा करने और फिर उनकी आंखों में तेजाब डालने की घटनाएं एक अभियान की तरह चल रही थीं। कुछ घटनाएं ऐसी थीं कि पहले पीड़ितों को पकड़कर थाने लाया जाता था। यहां पुलिसकर्मी उन्हें बांधकर बर्बरता से पीटते थे और फिर कुछ पुलिसवाले उनके हाथ-पैर कस के पकड़ते थे। इसके बाद एक पुलिसवाला आरोपियों की आंखों को टकवा (बोरा सिलने वाला सूजा) से फोड़ देता था। इसके बाद जेल में एक ‘डॉक्टर साहब’ को बुलाया जाता था, जो उनकी फूटी आंखों में एसिड का इंजेक्शन लगा देता था, ताकि पीड़ितों को पूरी तरह दिखना बंद हो जाए। इस दौरान करीब सात से ज्यादा पीड़ितों ने यह खुलासा किया कि जब पुलिसकर्मियों ने उनकी आंख फोड़ दी तो ‘डॉक्टर साहब’ ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें कुछ दिखाई पड़ रहा है। इन आरोपियों को जब लगा कि शायद डॉक्टर साहब मानवीयता के नाते उनकी आंखों का इलाज कर सकते हैं, तो यह लोग हां में जवाब देते थे। लेकिन डरावनी बात यह है कि डॉक्टर साहब असल में पीड़ितों को पूरी तरह अंधा करने आते थे। बाद में जो लोग पुलिस के हमले के बावजूद अंधे होने से बच जाते थे, उनका अंधा होना ‘डॉक्टर साहब’ आंखों में एसिड डालकर सुनिश्चित कर देते थे। 

GNSU Admission Open 2025