Home बिहार गोपालगंज हत्याकांड से बढ़ा तनाव: युद्ध जैसी तैयारी, लेकिन मॉक ड्रिल नहीं—चप्पे-चप्पे...

गोपालगंज हत्याकांड से बढ़ा तनाव: युद्ध जैसी तैयारी, लेकिन मॉक ड्रिल नहीं—चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

58
0
Tension increased due to Gopalganj murder case

गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई पैठान टोला में मंगलवार की देर शाम एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी। हत्या की खबर आग की तरह इलाके में फैल गई। मृतक की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के सिसई पैठान टोला निवासी कमाल खान के पुत्र कैफ खान (23) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्रामीण बैंक सिसई के पास किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद होते ही देखते ही देखते कैफ पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। उसके शरीर पर तीन जगह चाकू के गहरे घाव पाये गये हैं, जबकि एक चाकू सीने में गड़ा हुआ था, जिसे उसी अवस्था में अस्पताल लाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार में ही घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को हिरासत में लिया है, जिनकी पहचान थाना क्षेत्र के हरिराम यादव, आशीष यादव और बबलू यादव के रूप में हुई है। चौंकाने वाली बात यह है कि ये तीनों युवक भी घायल अवस्था में मिले हैं और उनका इलाज फिलहाल भोरे के रेफरल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता चल सके। हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गये। भीड़ और पुलिस के बीच झड़प भी हुई, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भोरे थाना सहित आसपास के थानों की भारी संख्या में पुलिस को बुलाया गया। खुद एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। इस संबंध में एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने कहा कि “घटना बेहद दुखद है। तीन संदिग्ध हिरासत में हैं, जिनका इलाज भी जारी है। मामले की गहन जांच हो रही है। इलाके में किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।

GNSU Admission Open 2025