वक्फ संशोधन बिल पर बिहार में सियासी घमासान जारी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस बिल का विरोध किया। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार, जनता दल यूनाईटेड, भारतीय जनता पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग मुसलमानों का हितैषी होने का ढोंग करते हैं उनका पोल खुल गया है। बिहार में जब हमारी सरकार बनेगी तो वक्फ संशोधन विधेयक को किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे और इसे कुड़ेदान में फेंक दिया जायेगा। वक्फ संशोधन विधेयक असंवैधानिक बिल है और इसमें संविधान का आर्टिकल 26 का उल्लंघन किया गया है। भाजपा और आरएसएस लगातार संविधान विरोधी कार्य कर रही है और देश के लोगों को बांटना चाहती है। इस तरह का कार्य वो अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए कर रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री अचेता अवस्था में हैं। मुख्यमंत्री सहित जो स्वयं को सेक्युलर लीडर कहते रहे हैं और जो सेक्युलर पार्टी खुद को कहती रही है उसका पर्दाफाश हो गया। ये लोग विचार धारा की राजनीति नहीं बल्कि कहीं न कहीं नरेन्द्र मोदी के पक्ष में खड़े होकर उनका विश्वास जीतने में लगे रहे। लेकिन ऐसे लोगों को समझना चाहिए कि मुसलमानों का हितैषी होने का ढोंग करने से कुछ नहीं होगा।
जिस तरह से 65 प्रतिशत आरक्षण व्यवस्था को भाजपा ने रूकवाया उसके खिलाफ पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, आदिवासी को दीर्घकालीन लाभ के लिए सोचना चाहिए और ऐसे मामलों में इस बात को समझना चाहिए कि भाजपा दलित, पिछड़ा, आदिवासी, अतिपिछड़ा के विरोध की राजनीति करती है और उनके हक और अधिकार को रोकना चाहती है। तेजस्वी यादव ने कहा किमुसलमानों को खुलेआम गाली देने वाले और संसद में मुसलमानों को मुल्ला कहने वाले, मुसलमानों के हित की बात कब से करने लगे जबकि प्रधानमंत्री कपड़ों से पहचानने, घुसपैठिये, ज्यादा बच्चा पैदा करने वाले, मंगल सूत्र छीनने वाले और मुजरा जैसी बातें करके ये बता दिया है कि भाजपा की सोच क्या है और जो लोग उनके साथ खड़े हैं वो कहीं न कहीं मुसलमानों के हितों का नुकसान कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि जनता दल यूनाईटेड अब भाजपा के अल्पसंख्यक विरोधी प्रकोष्ठ के तौर पर काम कर रही है। जब इतना महत्वपूर्ण विषय सामने है तो मुख्यमंत्री जी वक्फ संशोधन विधेयक पर एक शब्द नहीं बोल रहे हैं और चुप्पी साध लिये हैं। मुख्यमंत्री का एक भी शब्द नहीं बोलना और महत्वपूर्ण विषयों पर चुप्पी से ऐसा लग रहा है कि सरकार कैसे चल रही है?
तेजस्वी यादव ने जनता दल यूनाईटेड के मुस्लिम नेताओं की ओर से किए गए प्रेस कांफ्रेंस पर कहा कि आज जो जदयू के मुस्लिम नेताओं को पद बचाने की धमकी और लोभ देकर जो बैठाया गया है उसका पोल अब खुल गया। क्योंकि सच और सच्चाई का वो लोग सामना नहीं कर पाये और आधा अधूरा ही अपनी बात रख जाये। जो लोग भी बैठे हुए थे ऐसा लग रहा था कि उनको थोप कर बैठाया गया है और सभी लोग मुंह लटकाये बैठे हुए थे। राष्ट्रीय जनता दल जेपीसी के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल के समक्ष 18 प्वाइंट के साथ मजबूती से रखा है और इसके लिए ईमेल भी किया गया है। जो लोग ऐसी बातें कर रहे हैं उनको अपनी बात बतानी चाहिए कि वह किसके साथ खड़े हैं? तेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी हमेशा वक्फ की मजबूती के लिए कार्य किये हैं और उनका स्पष्ट सोच रहा है कि ऐसे गैर संवैधानिक कार्यों के खिलाफ हमसभी मजबूती से लड़ाई को आगे बढ़ायें। सभी लोगों ने देखा कि लालू प्रसाद जी बीमार रहते हुए भी वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ आयोजित धरना में शामिल हुए।