Home बिहार हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों से मिले तेजस्वी, दी आर्थिक...

हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों से मिले तेजस्वी, दी आर्थिक राहत

75
0
Tejashwi Yadav met the families of road accident victims

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कटिहार जिले के कुरसेला में हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए 8 लोगों के परिवारों से मुलाकात की। यह हादसा उस समय हुआ जब कुछ लोग शादी में शामिल होने जा रहे थे। तेजस्वी यादव ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख जताया और पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका दुख साझा किया। उन्होंने कहा कि यह घटना पूरे समाज को हिला देने वाली है और पार्टी इस कठिन समय में पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है। राजद पार्टी की तरफ से मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये और घायलों को 20-20 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई। तेजस्वी यादव पूर्णिया जिले के बड़हरा कोठी प्रखंड के दीबराधनी और लतराहा पंचायत पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ितों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। दुर्घटना में जिन लोगों की मौत हुई, उनमें टुनटुन मंडल, प्रिंस कुमार, धीरज पोद्दार, ज्योति कुमार, रूपेश मंडल, शिको कुमार, राधा मंडल और अजय कुमार शामिल हैं। तेजस्वी यादव ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने पूर्णिया जिले के बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में सड़क हादसे में मारे गए 8 युवाओं के परिजनों से मुलाकात की। यह दर्दनाक हादसा सोमवार रात बी.कोठी प्रखंड के दिबराधनी और लतराहा पंचायत में हुआ था। मंत्री लेशी सिंह ने शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना दी और अपनी ओर से हर परिवार को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। उन्होंने कहा, “यह केवल एक सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि कई परिवारों के सपनों का टूट जाना है।” लेशी सिंह ने कहा कि यह दुखद घटना पूरे समाज को झकझोर देने वाली है। उन्होंने कहा, “मैं इस कठिन समय में इन परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी हूं। इनका दर्द मैं अपना समझती हूं। हो सकता है यह घाव कभी न भर पाए, लेकिन हम सबको मिलकर इन परिवारों को सहारा देना होगा।’ इस मौके पर बनमनखी के विधायक कृष्ण कुमार ऋषि भी मंत्री के साथ मौजूद थे। मंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की।






GNSU Admission Open 2025