Home बिहार तेज प्रताप यादव का ‘लुकाछिपी वाला रिश्ता’ आया सामने, 12 साल पुरानी...

तेज प्रताप यादव का ‘लुकाछिपी वाला रिश्ता’ आया सामने, 12 साल पुरानी कहानी फिर चर्चा में

61
0
Tej Pratap Yadav's 'hide and seek relationship' comes to light

पटना। शनिवार को जब इंटरनेट पर ‘Tej Pratap Relationship’ सर्च किया गया तो महज 0.21 सेकेंड में 53.60 लाख रिजल्ट दिखे। इतने बड़े पैमाने पर परिणाम दिखने का कारण है, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर और स्क्रीनशॉट। यह मामला बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे तेज प्रताप यादव से जुड़ा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक वायरल तस्वीर और स्क्रीनशॉट में तेज प्रताप को युवती के साथ देखा गया। कथित तौर पर तेज प्रताप के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से जो पोस्ट किया गया, उसमें उन्होंने युवती के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में होने की बात स्वीकार की। शनिवार शाम सामने आया यह सोशल मीडिया पोस्ट नेटिजन्स के बीच चर्चा का विषय बन गया। फेसबुक यूजर्स ने तेज प्रताप को बधाइयां देनी शुरू कर दीं। यह गौर करना भी जरूरी है कि सोशल मीडिया और इंटरनेट के बेजा इस्तेमाल के इस दौर में ‘रिश्ते’ की यह बात कितनी प्रामाणिक है, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती। करीब पांच घंटे तक तेज प्रताप की तरफ से कोई वीडियो संदेश जारी नहीं किया गया।

हालांकि, जब तमाम समाचार वेबसाइट्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने ‘तेज प्रताप के रिश्ते’ पर चर्चा तेज की तो रात 10.56 बजे तेज प्रताप के आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक और बयान सामने आया। इसमें उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक करने, फोटो को गलत तरीके से एडिट किए जाने और परिवार वालों को परेशान-बदनाम करने का आरोप लगाया। उन्होंने किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील भी की। पूरे मामले का एक पहलू ये भी है कि तेज प्रताप ने रिश्ते के खंडन या इसे स्वीकार करने का वीडियो संदेश जारी नहीं किया है। शनिवार रात 9.36 बजे समाचार एजेंसी पीटीआई ने तेज प्रताप के ‘कथित फेसबुक पोस्ट’ पर आधारित खबर दी। इसमें उनके रिश्ते पर होने की बात लिखी गई। ऐसे में तेज प्रताप के रिश्ते से जुड़ी यह पूरी चर्चा सोशल मीडिया पोस्ट और तस्वीर पर आधारित है। जिस एक्स पोस्ट में उन्होंने सतर्क रहने, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है, इसमें किसी संदर्भ का स्पष्ट जिक्र नहीं है और माना जा रहा है कि उन्होंने युवती के साथ रिश्ते के संबंध में ही यह बात लिखी है। बता दें कि 37 वर्षीय तेज प्रताप सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहते हैं।

GNSU Admission Open 2025

उनकी कई ऐसी तस्वीरें वायर हो चुकी हैं, जिसमें वे कभी भगवान कृष्ण की तरह वंशी धारण किए दिखे, तो कभी भगवान शंकर के मंदिर में रुद्राक्ष की मालाओं के साथ। कभी तेज प्रताप जन्माष्टमी के मौके पर कान्हा के स्वरूप में सामने आए वाले तेज प्रताप खुद को देवाधिदेव महादेव का भक्त भी बताते हैं। उनके एक्स हैंडल पर सात जुलाई, 2024 की एक वीडियो सबसे पहले दिखती है। इसमें वे शिवलिंग से लिपटे देखे जा सकते हैं। उन्होंने लिखा है कि महादेव परम सत्य के प्रतीक हैं। इस वीडियो पोस्ट में तेज प्रताप ने अपने भाई तेजस्वी यादव के अलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम रहे अखिलेश यादव को भी टैग किया है।




GNSU Admission Open 2025