बिहार की राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में स्थित सैदपुर हॉस्टल में मंगलवार को एक बड़ी घटना हो गई। यहां हॉस्टल में घुसकर एक छात्र को गोली मार दी गई। गंभीर रूप से घायल छात्र को तुरंत पीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह घटना छात्रों के आपसी झगड़े के चलते हुई। गोली चलाने वाला छात्र वारदात के बाद वहां से फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में डर और तनाव का माहौल बन गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी है।
पटना सिटी के सैदपुर हॉस्टल में हुए छात्र हत्याकांड को लेकर पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया है कि यह घटना आपसी विवाद का नतीजा है। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। ASP पटना सिटी अतुलेश झा ने बताया कि पुलिस ने मौके से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत छात्र की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है, जिसे गोली मार दी गई थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और चंदन के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है।