लखीसराय जिले में आरजेडी की ओर से पहलगाम हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने का मामला सामने आया। रविवार को नारेबाजी का वीडियो वायरल हो गया। कार्यक्रम का नेतृत्व आरजेडी जिलाध्यक्ष कालीचरण दास और नेता प्रेम सागर ने किया था। जिलाध्यक्ष कालीचरण दास ने कहा कि गलती से नारे लग गए। कार्यक्रम का उद्देश्य शहीदों को श्रद्धांजलि देना था। पुलिस ने सीपीआई नेता कैलाश प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। एसपी अजय कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच हो रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। बीजेपी ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर कर कहा कि राजद का असली चेहरा फिर बेनकाब हो गया। जिले में स्थिति सामान्य है। हालांकि, राजनीतिक माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, प्रशासन अलर्ट मोड में है।