बिहार के जमुई में स्कूटी पर भाई के साथ उसकी बहन जा रही थी तभी लड़की को पुलिस थाने के ड्राइवर और सिपाही ने छेड़ा, इसके बाद लड़की के भाई के साथ भीड़ के एक समूह ने पुलिस चालक की जम कर पिटाई कर दी, और वहीं मौका देख के सिपाही भाग निकला। अब इस घटना के बाद पीड़िता की माँ ने टाउन थाना में आवेदन देकर करवाई की मांग की है। आपको बता दे की आवेदन में घटना की पूरी जानकारी दी गई है, दर्ज है की रविवार की देर रात तक़रीबन 11 बजे के करीब उसका बीटा और बेटी नीमारंग स्थित अपने नए घर से पुराने घर नगर परिषद क्षेत्र की की तरफ जा रहें थें. उनकी स्कूटी जैसे ही खैरा मोड़ के पास पहुंची, ठीक उसी समय तों थाना के अमलेंदु कुमार सिंह नाम के प्राइवेट चालक और होम गार्ड जवान विक्की सिंह ने उनका रास्ता रोका और लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगे. टाउन थाना अध्यक्ष अरुण कुमर ने इस पुरे मामले में बताया कि जिसमे अमलेंदु कुमार विक्की सिंह गुड्डन सिंह पर आरोप लगाया गया है उसका आवेदन दिया गया है. और केस दर्ज कर के मामले की जांच जरी है. और आश्वासन दिया है कि जांच के बाद करवाई की जाएगी. सबसे बड़ा सवाल यहाँ लड़कियों की सुरक्षा पर खड़ा होता है, अब घर के मर्दों के साथ भी लड़कियां बहार में सुरक्षित नहीं है. और आम लोग तो दूर की बात पुलिश और उनके विभाग से जुड़े लोगों से भी खतरा बना हुआ है. ऐसे आखिर विस्वास करें तो किस पर करें.