Home बिहार बिहार की राजनीति में बदलाव के संकेत—भाई वीरेंद्र बोले, ‘खेला जारी रहेगा

बिहार की राजनीति में बदलाव के संकेत—भाई वीरेंद्र बोले, ‘खेला जारी रहेगा

59
0
Signs of change in Bihar's politics - Brother Virendra said

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर राजद के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने आज बड़ा बयान दिया है। खगड़िया में उन्होंने कहा कि बिहार में खेला हुआ है और आगे भी संभव है। उन्होंने कहा कि राजनीति परिस्थितियों का खेल है, जहां न कोई स्थाई दोस्त होता है और न ही स्थाई दुश्मन। भाई वीरेंद्र ने कहा कि यदि नीतीश कुमार सांप्रदायिक शक्तियों को छोड़कर आते हैं, तो इस पर विचार किया जाएगा। उनका मानना है कि नीतीश कुमार भी इन शक्तियों से ऊब चुके हैं। यूपी पुलिस के फर्जी इनकाउंटर में दो बिहारियों की मौत पर भाई वीरेंद्र ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि किसी की हत्या करके अपराध को खत्म नहीं किया जा सकता है। दोषी को न्यायिक सजा मिलनी चाहिए, न कि पुलिस एनकाउंटर के जरिए। भाई वीरेंद्र ने कहा कि यूपी पुलिस का इनकाउंटर फर्जी था और इसकी गहन जांच होनी चाहिए। भाई वीरेंद्र ने स्पष्ट किया कि राजनीति में परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं और बिहार में आगे भी राजनीतिक बदलाव संभव हैं। साथ ही, उन्होंने यूपी पुलिस द्वारा किए गए फर्जी एनकाउंटर की कड़ी निंदा की और न्याय की मांग की।

GNSU Admission Open 2025