औरंगाबाद में एक निर्दयी मां ने पहले अपने चार बच्चों को जहर खिला दिया। इसके बाद खुद भी जहर खा ली। जहर के कारण तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि मां समेत दो की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। मृतकों में तीन बेटियां शामिल है। घटना औरंगाबाद के रफीगंज रेलवे स्टेशन पर डाउन प्लेटफार्म पर बुधवार की है। बताया जा रहा है कि रफीगंज स्टेशन पर ही महिला ने इस घटना को अंजाम दिया। महिला समेत पांचों को रेलवे प्लेटफॉर्म पर छटपटाते देखकर रेल सुरक्षा बल(आरपीएफ) के जवानों और स्थानीय लोगों ने सभी को आनन फानन में इलाज के लिए रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां इलाज के दौरान सूर्यमणि कुमारी (5), वर्षीय राधा कुमारी (3) एवं शिवानी कुमारी (1) की मौत हो गई। वहीं डॉक्टरों ने रितेश कुमार (6) और उसकी मां सोनिया देवी (40) को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सोनिया देवी गोह प्रखंड में बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव निवासी रवि बिंद की पत्नी है।
मामले की जानकारी मिलने पर मृत बच्चों के चाचा राम सूरज बिंद और मौसी बेबी देवी रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इस दौरान दोनों का रो-रो कर बेहद बुरा हाल था। अस्पताल में सोनिया के देवर रामसूरज बिंद ने बताया कि मंगलवार की रात भाभी का भईया से झगड़ा हुआ था। बुधवार की सुबह भईया रवि बिंद कहीं काम करने चले गए। भईया के काम पर जाने के बाद जानकारी मिली कि भाभी सोनिया देवी अपने चारों बच्चों को साथ लेकर अपने मायके नालंदा जाने के लिए रफीगंज स्टेशन चली गई है। भाभी के घर से स्टेशन जाने के कुछ ही घंटे बाद हमें वहां से सूचना मिली कि भाभी ने अपने चारों बच्चों के साथ जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। जानकारी मिलने पर जब हमलोग अस्पताल आए तो तीन बच्ची को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। वहीं भाभी और एक भतीजा की हालत नाजुक देखकर दंग रह गए। वही मामले की जानकारी मिलने के बाद रफीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
पुलिस तीनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी है। आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर ने बताया कि जवानों ने उन्हे सूचना दी कि रफीगंज स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर एक महिला सहित चार बच्चे छटपटा रहे हैं। सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंचे और पांचो को टेम्पो से इलाज के लिए रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां इलाज के दौरान तीन बच्चों की मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मामला मां द्वारा चार बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाकर खुद भी जहर खा लेने का है। इनमें तीन बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि एक पुत्र रितेश कुमार और उसकी मां सोनिया देवी को हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।