Home बिहार सासाराम में शिवकुमार मांझी का प्रदर्शन, एससी/एसटी आरक्षण की रक्षा की मांग

सासाराम में शिवकुमार मांझी का प्रदर्शन, एससी/एसटी आरक्षण की रक्षा की मांग

24
0
Shivkumar Manjhi's demonstration in Sasaram

सासाराम में आज आरक्षण बचाओ एससी/एसटी संयुक्त मोर्चा द्वारा एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया, जिसमें दलित लव जिहाद पर रोक लगाने और एससी/एसटी का आरक्षण हड़पने के मुद्दे को लेकर विरोध जताया गया। धरने में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार मांझी ने कहा कि एससी/एसटी समुदाय के आरक्षण को अवैध तरीके से हड़पने की कोशिश की जा रही है, खासकर लव जिहाद के नाम पर।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यदि एससी/एसटी समुदाय की लड़कियों की शादी गैर एससी/एसटी लड़कों से होती है, तो उनका आरक्षण रद्द कर दिया जाता है, जिससे इसका फायदा समुदाय के उपयुक्त लोगों को नहीं मिल पा रहा है। शिवकुमार मांझी ने यह मांग की कि एससी/एसटी समुदाय के आरक्षण में किसी भी तरह की गड़बड़ी या छेड़छाड़ को रोका जाए और ऐसे मामलों में आरक्षण के नियमों की कड़ी निगरानी की जाए।

GNSU Admission Open 2025

शिवकुमार मांझी ने इसके अलावा देश के राष्ट्रपति से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की अपील की और ऐसे आरक्षण की व्यवस्था को रद्द करने की मांग की, जो अन्य समुदायों द्वारा हड़पने की कोशिश की जा रही है। धरने में सैकड़ों लोग शामिल हुए और एससी/एसटी के अधिकारों की सुरक्षा की मांग की गई।

GNSU Admission Open 2025