Home बिहार बिहार में सनसनी: बाथरूम के बाहर मिली युवती की लाश, नल के...

बिहार में सनसनी: बाथरूम के बाहर मिली युवती की लाश, नल के रास्ते आया हत्यारा

145
0
Sensation in Bihar: A girl's body was found outside the bathroom

पटना: सोमवार को मनेर नगर परिषद की नई बस्ती, रामनगर स्थित एक घर से एक युवती के शव को पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में बरामद किया है। युवती की पहचान नई बस्ती निवासी स्व.बच्चू सिंह की पुत्री प्रिया (27) के रूप में हुई है। परिजन हत्या की बात कह रहे हैं। वही पुलिस और एसएफएल की टीम साक्ष्य इकठ्ठा करने के लिए जुट गई है। घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि प्रिया अपनी विधवा मां के साथ घर मे अकेली थी। सोमवार को उसकी मॉ घर के दरवाजे में ताला बंद कर कुछ काम से बाहर गई थी। जब वह लौटी तो प्रिया बाथरूम के बाहर गिरी पड़ी थी। प्रिया की मां ने शोर मचाकर घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी। घटना के संबंध में मृतका की मां का कहना है कि एक ब्लू शर्ट पहने हुए लड़का हमारे घर से निकल कर बांध की ओर भागा है। गांव वालों ने इसकी सूचना मनेर पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के आने से पहले लोगों ने उसे जीवित समझकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां से उसे रेफर कर दिया गया।

इसके बाद आनन फानन में बिहटा के एक निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन पुलिस के साथ उसे थाने लाए और फिर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस का कहना है कि देर शाम तक इस मामले में परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत नहीं की। परिजनों का कहना है कि मृतका प्रिया प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पटना में रहती थी। हाल ही में अपने घर आई हुई थी। प्रिया के भाई मोनू सिंह ने बताया कि हमारी बहन जब बाथरूम में थी तो नल के सहारे बाथरूम में अपराधी पहुच गए। इस दौरान बहन ने उनका विरोध किया तो अपराधी ने उसकी हत्या कर दी। अपराधी बाथरूम में नल के सहारे कूदे थे। इस दौरान एक नल भी टूट गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में मनेर पुलिस ने बताया कि परिजनों के द्वारा देर शाम तक किसी तरह की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। लिखित शिकायत के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। वही पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है।

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025