सीतामढ़ी से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां कन्हौली खाप-खोपराहा पथ पर एक निर्माणाधीन पुल के डायवर्शन पर बच्चों से भरी स्कूल बस पलट गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन राहत की बात यह है कि बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं। घटना उस समय हुई जब स्कूल बस आचार्य सुदर्शन विद्यापीठ के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बताया जा रहा है कि डायवर्शन पर गिट्टी से लदी ट्रक खड़ी थी। बस के ड्राइवर ने जबरन बस को पार कराने की कोशिश की, तभी बस 10 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई। हादसे के बाद बस का ड्राइवर तुरंत मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कन्हौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। फिलहाल बस को गड्ढे से निकालने का प्रयास जारी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। घटना ने डायवर्शन और निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रशासन और सड़क निर्माण एजेंसियों की लापरवाही की ओर इशारा करती है। हालांकि, किसी भी बच्चे को चोट न लगना राहत की बात है।