Home बिहार बीफ बिरयानी को लेकर बिहार में हंगामा! होटल में मारपीट, दोनों पक्ष...

बीफ बिरयानी को लेकर बिहार में हंगामा! होटल में मारपीट, दोनों पक्ष पहुंचे थाने

16
0
Ruckus in Bihar over beef biryani! Fight in hotel

दरभंगा: मब्बी थाना क्षेत्र के शीशो रोड स्थित एक होटल में मटन बिरयानी के ऑर्डर को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि ग्राहक ने मटन बिरयानी का ऑर्डर दिया था, लेकिन उसे बीफ बिरयानी परोस दी गई। जब ग्राहक ने आपत्ति जताई तो होटल कर्मियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कहा है कि दोनों पक्षों द्वारा शिकायत दी गई है और मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार शाम को मो. राशिद अपने रिश्तेदारों के साथ शीशो रोड स्थित स्पार्की रेस्टोरेंट में मटन बिरयानी खाने गए थे। आरोप है कि टेबल पर जो बिरयानी परोसी गई, उसमें बीफ होने का संदेह हुआ। जब राशिद ने इसका विरोध किया और शिकायत की, तो होटल के कर्मचारियों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

घटना के बाद मो. राशिद ने मब्बी थाना में होटल कर्मियों सद्दाम, दानिश फरीद, शोएब खान, जिशान, तुफैल खान समेत करीब दो दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, होटल कर्मी मो. तुफैल ने भी मो. राशिद और उनके साथियों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस होटल में खाने को लेकर पहले भी विवाद हो चुके हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि होटल मालिक की दबंगई के कारण कोई खुलकर शिकायत नहीं करता और प्रशासन भी अब तक मूकदर्शक बना हुआ है। नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025