बिहार में बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहा है। मधेपुरा में युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने पुरानी बस स्टैंड चौक पर सड़क जाम कर विरोध जताया और बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ये प्रदर्शन सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर आयोजित किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक परीक्षा रद्द नहीं की जाती, आंदोलन जारी रहेगा। बेगूसराय में भी बिहार बंद का व्यापक असर दिखा। पप्पू यादव के समर्थकों ने एनएच 31 को जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि बीपीएससी परीक्षा में धांधली हुई है और छात्रों पर पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया है। इस कार्रवाई के विरोध में पूरे बिहार में चक्का जाम किया गया। सदर एसडीओ सुबोध कुमार ने बताया कि एनएच 31 पर जाम हटाने और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की जा रही है। वहीं, गांधी मूर्ति के पास प्रशांत किशोर का प्रदर्शन भी जारी है। वह अपने समर्थकों के साथ अनशन पर बैठे हैं और नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द किया जाए और दोबारा परीक्षा आयोजित की जाए। शुक्रवार को पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद का आह्वान किया, जिसके तहत हाईवे और रेलवे ट्रैक पर चक्का जाम किया गया। पटना, पूर्णिया, मधेपुरा सहित कई जिलों में प्रदर्शन हुए। पटना में सचिवालय हॉल्ट के पास समर्थकों ने रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया और ट्रेनों को रोका। पटना पुलिस ने बाद में प्रदर्शनकारियों को ट्रैक से हटाकर रेल यातायात बहाल किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, उनका आंदोलन जारी रहेगा।