Home बिहार रोहतास : युवक की गोली मारकर हत्या

रोहतास : युवक की गोली मारकर हत्या

7
0
Rohtas: Youth shot dead

बिहार के रोहतास जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदतन पीर पहाड़ के निकट आज एक युवक की गोली मार का हत्या कर दी गई।
पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने गुरुवार को यहां बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आलमगंज में घोसीयान मुहल्ले का रहने वाला मजनू गद्दी मजदूरी करता था। बताया जा रहा है आपसी रंजिश में किसी ने उसकी गोली मार का हत्या कर दी। श्री कुमार ने बताया कि पहले इस घटना को एक दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई लेकिन बाद में छानबीन में स्पष्ट हुआ कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है। वारदात के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन एवं अन्य लोगों ने घटनास्थल पास शव के साथ सासाराम के पुराने जीटी रोड से राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर जाने वाले रास्ते को चंद तन पहाड़ी के पास जाम कर दिया। लेकिन, मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक के समझाने के बाद जाम समाप्त कर दिया गया है।

GNSU Admission Open 2025