बिहार में लागू शराबबंदी कानून के बावजूद रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के लांजी गांव में खुलेआम शराब बिक्री का मामला सामने आया है। इस स्थिति से परेशान होकर गांव की सैकड़ों महिलाओं ने थाना परिसर का घेराव करते हुए जमकर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने अपने ही गांव के चौकीदार नारद पासवान पर शराब बिक्री में संलिप्तता का आरोप लगाया है। महिलाओं का कहना है कि शराबबंदी के बावजूद उनके गांव में दिनदहाड़े शराब की खुलेआम बिक्री की जा रही है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों और शराब माफियाओं के बीच सांठगांठ के कारण यह अवैध कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है। महिलाओं ने बताया कि जब भी वे शराब बिक्री के खिलाफ आवाज उठाती हैं, तो उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जाती हैं। धरना-प्रदर्शन में शामिल महिला सिला देवी ने बताया कि शराब की बिक्री का सीधा असर गांव के युवाओं पर पड़ रहा है। कई घरों में पुरुष अपनी मजदूरी की कमाई शराब में उड़ा देते हैं, जिससे घरों की आर्थिक स्थिति बदतर हो गई है। शराब पीने के बाद घरों में झगड़े और हिंसा की घटनाएं आम हो गई हैं। महिलाओं ने यह भी बताया कि शराब बिक्री के चलते मोहल्लों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने से माहौल असुरक्षित हो गया है। इस कारण महिलाओं और बच्चों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने प्रशासन से मांग की है कि लांजी गांव में हो रही अवैध शराब बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए और इस कार्य में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।