Home बिहार सड़क हादसा: ट्यूशन के लिए निकले दो भाइयों को बाइक ने रौंदा,...

सड़क हादसा: ट्यूशन के लिए निकले दो भाइयों को बाइक ने रौंदा, मासूम की मौत

15
0
Road accident: Two brothers who had gone out for tuition were crushed by a bike

वैशाली जिला के हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गदाई सराय के पास तेज रफ्तार बाइक ने दो भाइयों को टक्कर मार दी। इसमें बड़े भाई की मौत हो गई। जबकि 12 वर्षीय छोटे भाई की हालत गंभीर है।उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग जुट गए। सूचना पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान 14 वर्षीय गौतम कुमार के रूप में हुई। वहीं घायल की पहचान शिवम कुमार (12) के रूप में हुई। बताया गया कि गौतम और शिवम दोनों भाई एक ही साइकिल पर अपने घर से ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे। इसी दौरान गदाई सराय के निकट तेज रफ्तार अनियंत्रित अपाचे बाइक ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी, जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा एक भाई की मौत की पुष्टि की गई, जबकि दूसरा घायल है। परिवार वालों ने बताया कि दोनों भाई साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे, तभी अपाचे बाइक वाले ने उन्हें धक्का मार दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल को पकड़ लिया है। परिजनों में घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है और वह रो-रोकर बुरा हाल कर रहे हैं। सदर थाना के अपर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की गई। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया, इसके बाद परिवार वालों को शव सौंप दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि सूचना मिली है कि लोगों ने बाइक को पकड़ लिया है।

GNSU Admission Open 2025