Home बिहार पूर्णिया में सड़क हादसा, सब्जी लाने निकले ASI के पिता की दर्दनाक...

पूर्णिया में सड़क हादसा, सब्जी लाने निकले ASI के पिता की दर्दनाक मौत

147
0
Road accident in Purnia

पूर्णिया: पूर्णिया में एक सड़क दुर्घटना में एएसआई सुषमा कुमारी के पिता की मौत हो गई। मृतक रामस्वरूप प्रसाद (55 वर्ष) पटना जिले के मसौढ़ी के निवासी थे और सेवानिवृत्त होम गार्ड जवान थे। वह इन दिनों अपनी बेटी के साथ पूर्णिया पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वार्टर में रह रहे थे। घटना सोमवार देर शाम की है। रामस्वरूप प्रसाद सब्जी लाने कचहरी की ओर गए थे और वापस लौटते समय के-हाट थाना क्षेत्र स्थित पुलिस क्वार्टर के पास अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही उनकी बेटी एएसआई सुषमा कुमारी, जो वर्तमान में बक्सर जिले में ट्रेनिंग पर थीं, तुरंत पूर्णिया लौट आईं।

अस्पताल में पिता की लाश देखकर वह फफक पड़ीं। परिवार में मातम पसरा हुआ है। एएसआई सुषमा कुमारी ने बताया कि पिताजी होम गार्ड से रिटायर होने के बाद मेरे साथ पूर्णिया में रहते थे। सोमवार को वे शाम के समय सब्जी लाने गए थे। लौटते वक्त पुलिस क्वार्टर के पास किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और वाहन चालक मौके से फरार हो गया।के-हाट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेजा और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान रामस्वरूप प्रसाद के रूप में हुई है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। इस दुखद घटना ने पुलिस लाइन में भी शोक की लहर फैला दी है।

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025