Home बिहार राजद विधायक रीतलाल यादव ने किया आत्मसमर्पण

राजद विधायक रीतलाल यादव ने किया आत्मसमर्पण

10
0
राजद विधायक रीतलाल यादव ने किया आत्मसमर्पण

बिहार में पटना जिले के दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक रीतलाल यादव ने आज सुबह अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।

श्री यादव गुरुवार सुबह दानापुर व्यवहार न्यायालय में अपने भाई पिंकू यादव, भांजा श्रवण यादव एवं चिक्कू यादव के साथ आत्मसमर्पण किया।

GNSU Admission Open 2025

विधायक श्री यादव के वकील सफदर हयात ने यहां बताया कि श्री यादव पर एक बिल्डर से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी दिए जाने मामला खगौल थाना में दर्ज कराया गया है। इस मामले में श्री यादव के साथ ही पिंकू यादव, श्रवण यादव एवं चिक्कू यादव को भी आरोपी बनाया गया है।

श्री हयात ने बताया कि अदालत ने इन चारों को न्यायिक हिरासत में ले लिया है। हालांकि विधायक की ओर से जमानत की अर्जी दाखिल नहीं की है इसलिए उन्हें अब जेल भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके मुवक्किल को झूठे मामले में फंसाने की साजिश की गई है।

गौरतलब है कि 11 अप्रैल 2025 को विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और पटना पुलिस ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबी विधायक रीतलाल यादव के कोथवा स्थित आवास, कार्यालय, नौबतपुर, गोला रोड अभियंता नगर स्थित महाजन मेंशन, बिहटा, पटना समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान आर्म्स डिटेक्टर से घर की तलाशी की गई।

छापेमारी में लगभग 10.5 लाख रुपये नकद, 77 लाख रुपये का ब्लैंक चेक, छह संदिग्ध ब्लैंक चेक, 14 डीड और इकरारनामा, 17 चेक बुक, स्टांप पेपर, छह पेन ड्राइव और एक वॉकी-टॉकी समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री बरामद की गई थी ।

GNSU Admission Open 2025