Home बिहार सड़क हादसे में राजस्व कर्मचारी की मौत

सड़क हादसे में राजस्व कर्मचारी की मौत

43
0
Revenue employee died in road accident

सासाराम। रोहतास जिले में पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र के सासाराम – आरा मुख्य सड़क की बताई जा रही है। मृतक की पहचान रोहतास जिला अंतर्गत बघेला थाना क्षेत्र के सुअरा गांव निवासी छोटन शाह के पुत्र मनु कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। मोनू कुमार गुप्ता वैशाली जिला में राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे। बताया जाता है कि 17 मई को उनकी शादी होने वाली थी। मिली जानकारी के अनुसार टमाटर लदा पिकअप सासाराम से आरा की तरफ जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार मोनू कुमार गुप्ता को धक्का मार दिया जिससे मौके पर ही मोनू कुमार की मौत हो गई। घटना की सूचना तत्काल स्थानीय थाने को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया।

GNSU Admission Open 2025