रामनवमी पर्व को लेकर मुजफ्फरपुर जिले में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है। शहर के चौक-चौराहे, बाजार और गलियां भगवा रंग में सराबोर हो गई हैं। जय श्रीराम के नारों और महावीरी झंडों से पूरा शहर गुंजायमान है। रविवार को मनाए जाने वाले रामनवमी पर्व के लिए तैयारियां जोरों पर हैं और बाजार में झंडों की खरीदारी को लेकर जबरदस्त रौनक है। इस बार रामनवमी का पर्व खास है, क्योंकि यह अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर बनने के बाद दूसरी बार आ रहा है। ऐसे में लोगों में श्रद्धा और उत्साह का माहौल पहले से कहीं अधिक देखने को मिल रहा है। लोग रामनवमी को एक ऐतिहासिक अवसर के रूप में देख रहे हैं और प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव को विशेष बनाने में जुटे हुए हैं। मुजफ्फरपुर के सरैयागंज, ब्रह्मपुरा, गुदरी रोड, छाता बाजार, पंकज मार्केट, कल्याणी, लक्ष्मी चौक, रामदयालु नगर रोड और धर्मशाला बाजार सहित कई प्रमुख इलाकों में महावीरी झंडों की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। दुकानदारों के अनुसार, झंडों की बिक्री रोजाना सैकड़ों की संख्या में हो रही है।
अघोरिया बाजार रोड के दुकानदार रोहित कुमार ने बताया कि उन्होंने पहले से ही झंडों का अच्छा-खासा स्टॉक कर लिया था। लेकिन मांग इतनी ज्यादा रही कि स्टॉक एक बार खत्म भी हो गया। इसके बाद दोबारा झंडे मंगवाने पड़े। उन्होंने बताया कि हर दिन करीब 500 से ज्यादा झंडे बिक रहे हैं। इस बार लोगों की पसंद और बजट को ध्यान में रखते हुए हमने झंडों के अलग-अलग डिजाइन और साइज उपलब्ध कराए हैं।छाता बाजार के एक अन्य दुकानदार ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी बिक्री का आंकड़ा पहले से कई गुना ज्यादा हो गया है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां आने वाला कोई भी ग्राहक खाली हाथ न लौटे, इसके लिए हमने भरपूर स्टॉक रखा है। झंडों की कीमतें भी सामान्य रखी गई हैं ताकि हर वर्ग के लोग खरीद सकें। कड़ी धूप और उमस भरे मौसम के बावजूद लोग महावीरी झंडों की खरीदारी के लिए बाजारों में डटे हुए हैं। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में रामभक्ति का उत्साह साफ देखा जा सकता है। बाजारों में केवल खरीदारी ही नहीं, बल्कि जय श्रीराम के उद्घोष और भक्ति संगीत से वातावरण भक्तिमय हो गया है।