
राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने केंद्र सरकार की जाति जनगणना कराने की घोषणा पर खुशी जताई और इसके लिए सीवान में एक आभार यात्रा निकाली गई। यह यात्रा शहर के गोपालगंज मोड़ पर बने अंबेडकर पार्क से शुरू हुई और जेपी चौक तक पहुंची। वहां प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने और आभार जताने का कार्यक्रम हुआ। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ने हाल ही में बाल्मीकि नगर में एक राजनीतिक मंथन शिविर आयोजित किया था। इस शिविर में 14 बिंदुओं वाला प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया था, जिसमें पूरे देश में जातीय जनगणना कराने की मांग शामिल थी। पार्टी की इस मांग को प्रधानमंत्री ने गंभीरता से लिया और देश में जातीय जनगणना कराने की घोषणा की। रालोमो ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे देश के पिछड़े, वंचित और शोषित वर्गों को उनका हक और अधिकार मिल सकेगा। इस फैसले की खुशी में पार्टी ने एक आभार यात्रा निकाली। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई और प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष अब्दुल रिजवान, प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर स्मृति कुमुद, प्रदेश सचिव अभिषेक रंजन, जिला प्रवक्ता अधिवक्ता कुमार राजीव रंजन और कई अन्य सदस्य मौजूद थे।