Home बिहार छठ में भी सौगात-ए-मोदी की तर्ज पर पूजा किट देना चाहिए :...

छठ में भी सौगात-ए-मोदी की तर्ज पर पूजा किट देना चाहिए : डॉ. सुमन

23
0
Puja kits should be given on the lines of Sougaat-e-Modi during Chhath

बिहार के लघु जल संसाधन मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) सेक्यूलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देशभर के 32 लाख गरीब मुसलमान परिवारों को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट दिए जाने के फैसले का स्वागत किया है और इसे सामाजिक समरसता और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
श्री सुमन ने शुक्रवार को कहा, हम समझते हैं कि कुछ लोग यह भ्रम फैलाते हैं कि हम एक वर्ग विशेष के लिए काम नहीं करते। यह पहल उन लोगों के लिए आईना है जो समाज में सिर्फ द्वेष और भ्रम फैलाने का काम करते हैं। हमारा काम सिर्फ वोट लेना नहीं, बल्कि हर वर्ग का विकास करना है। श्री मोदी का यह कदम इस बात का प्रमाण है कि हम सभी समुदायों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं।


डॉ. सुमन ने आगामी चैती छठ पर्व को लेकर श्री मोदी से आग्रह किया कि छठ व्रतियों के लिए भी विशेष किट या सहायता योजना लाई जाए। उन्होंने कहा, छठ पर्व बिहार के लिए आस्था, स्वच्छता और प्रकृति पूजन का प्रतीक है। इस पर्व में लाखों व्रती बिना किसी सरकारी सहायता के व्रत करते हैं। मेरी मांग है कि सरकार की ओर से उन छठ व्रतियों को भी उपहार स्वरूप एक किट दी जाए जो आर्थिक रूप से असमर्थ हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो और भिक्षाटन जैसी स्थिति का सामना न करना पड़े।

GNSU Admission Open 2025


बिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर भी श्री सुमन ने खुशी जताई। उन्होंने कहा, हम तो चुनाव की तैयारी में पहले से ही लगे हुए हैं। लगभग सभी जिलों में सम्मेलन पूरे हो चुके हैं। श्री शाह के आने से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और जोश का संचार होगा, जिससे आगामी चुनाव में एनडीए को मजबूती मिलेगी। हम बिहार में डबल इंजन की सरकार के साथ विपक्ष को 20-22 सीटों तक सीमित करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। बिहार आज विकास के रथ पर सवार है और यह गति आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का उद्देश्य बहुमत के साथ फिर से सत्ता में आना है और बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना है।

GNSU Admission Open 2025