
जागृति टाइम्स/सासाराम। जिले में अपराधियों के खिलाफ रोहतास पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई अब भी अपराधियों के हौसलों को पस्त करने के लिए नाकाफी साबित हो रही है। एक के बाद एक पुलिस पर हो रहे हमले एवं आपराधिक घटनाएं इस बात का प्रमाण है कि अपराधियों में रोहतास पुलिस को लेकर कोई खौफ नहीं है और कभी आपसी विवाद तो कभी पेशेवर अपराधियों द्वारा लगातार घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के चोरकप गांव से सामने आई है जहां एक व्यक्ति को बीती रात सोये अवस्था में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रविवार की देर रात करीब 3 बजे के आसपास की बताई जाती है।
छोटे भाई के तिलक की चल रही थी तैयारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अभिनंदन पासवान के छोटे भाई की सोमवार को तिलक आने वाली थी, जिसको लेकर घर को सजाने संवारने के साथ-साथ अतिथियों के स्वागत को लेकर चल रही तैयारी अपने अंतिम चरण में थी। शादी की व्यस्तता में थक हार कर अभिनंदन पासवान भी अपने रिश्तेदारों के साथ हीं घर के बाहर सो गए, लेकिन रविवार की रात मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है लोगों में काफी आक्रोश है।
मातम में बदली शादी की खुशी
वहीं इस घटना ने शादी की खुशी को पूरी तरह गम में बदल दिया है। शादी को लेकर कई रिश्तेदार पहले हीं आ चुके थे तथा अन्य रिश्तेदारों के आने का सिलसिला भी जारी था, लेकिन अचानक इस दुखद घटना ने सबको गमगीन कर दिया और सभी रिश्तेदार अब मृतक के अंतिम संस्कार में जुट गए हैं।
शव का कराया गया पोस्टमार्टम
इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची तिलौथू थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना पर रोहतास एसपी रौशन कुमार स्वयं घटना स्थल पहुंचकर मामले की जानकारी लिया। एसपी रौशन कुमार ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने का भी आश्वासन दिया। वही रोहतास एसपी ने एसआईटी टीम का गठन कर जांच शुरू कर दिया है।