पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। दोपहर दो बजे तक वोटिंग चलेगी। सभी कॉलेजों को मिलाकर 42 बूथ बनाए गए हैं। इस बार पटना विश्वविद्यालय के 19059 स्टूडेंट्स वोटिंग करेंगे। पटना विवि चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव हो रहे हैं। अध्यक्ष पद पर अभाविप से मैथिली मृणालिनी, एनएसयूआई से मनोरंजन राजा, एआईएसए से विश्वजीत, दिशा से ऋतिक रोशन, एआईडीएसओ से लक्ष्मी कुमारी और छात्र राजद से प्रियंका कुमारी चुनाव लड़ रही हैं। चुनाव पदाधिकारी प्रो. डॉ. राजनीश कुमार ने कहा कि चुनाव की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। बैलेट बॉक्स सभी बूथों पर ससमय भेज दिए गए थे। चुनाव की ट्रेनिंग भी अधिकारियों और कर्मचारियों को दे दी गई हैं। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को पत्र भेज दिया गया है। सभी बूथों पर ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। पटना लॉ कॉलेज, पटना साइंस कॉलेज, पटना कॉलेज, वाणिज्य महाविद्यालय, पटना ट्रेनिंग कॉलेज, वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज, मगध महिला कॉलेज, आर्ट कॉलेज, पटना वीमेंस कॉलेज, फैकल्टी ऑफ कॉमर्स, फैकल्टी ऑफ साइंस, फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज, फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस में बूथ बनाए गए हैं। इन सभी को मिलाकर मतदान केंद्र की संख्या 42 है। इनमें पटना वीमेंस कॉलेज में सबसे अधिक नौ बूथ बनाये गये हैं। कारण यह है कि सबसे ज्यादा छात्राओं की संख्या 4461 यहीं है। इसके बाद मगध महिला कॉलेज में पांच बूथ, बीएन कॉलेज और पटना कॉलेज में पांच-पांच बूथ बनाये गये। वहीं पटना साइंस कॉलेज और वाणिज्य महाविद्यालय में तीन-तीन बूथ बनाये हैं। इधर, चुनाव के दौरान कहीं भी गड़बड़ी न हो, इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। पीयू प्रशासन ने पहले ही पटना पुलिस को इसके लिए पत्र लिखा था। मतदान से लेकर मतगणना तक पटना पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। इधर, मगध महिला कॉलेज में पत्रकार के साथ मारपीट मामले में पांच की गिरफ्तारी हो चुकी है। छात्र संघ चुनाव की मतगणना पटना आर्ट कॉलेज में होगी। इसके लिए सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। शनिवार शाम चार बजे से मतगणना शुरू होगी। कॉलेज के 200 मीटर के दायरे में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। पटना पुलिस ने पहले ही स्पष्ट कहा कि कोई भी छात्र उपद्रव करते पाए गए तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।