पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने 70वीं BPSC परीक्षा को रद्द करने और पटना में प्रदर्शनकारियों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, औरंगाबाद, कटिहार, पटना समेत बिहार के अलग-अलग जिलों में चक्का जाम किया। यह प्रदर्शन अररिया के रानीगंज, फारबिसगंज और नरपतगंज में युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने किया। प्रदर्शनकारियों ने परीक्षा रद्द करने, पेपर लीक की उच्च स्तरीय जांच और पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के विरोध में आवाज़ उठाई | पटना में पप्पू यादव समर्थक रोड पर उतरे और रेल का भी चक्का जाम किया। सचिवालय हॉल्ट पर ट्रेनें रोक दी। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को दोबारा कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को पप्पू यादव के समर्थकों ने रेल का चक्का जाम किया। सैंकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार को छात्रों के भविष्य का ध्यान रखना चाहिए। री-एग्जाम जल्द से जल्द होनी चाहिए। कार्यकर्ताओं का कहना था कि छात्रों का भविष्य दांव पर लगा है, इसलिए सरकार को इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। पुलिस ने भी स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए काफी मशक्कत की |